तकनीकी खराबी के चलते निसान वापस लेगी 12,000 कारें

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी दो बेहतरीन कार सन्नी सिडान और माइक्रा हैचबैक कारों के लगभग 12,000 यूनिट के रिकॉल यानी की वापसी की घोषणा की है। आपको बता दें कि, कंपनी द्वारा इस घोषित किये गये इस रिकॉल में उन कारों को शामिल किया गया है जिनका निर्माण, जून, 2013 से मार्च, 2015 के बीच हुआ है।

Nissan India Recall Micra And Sunny For Faulty Switch And Airbags

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, इन कारों के एयरबैग्स और इंजन स्विच में सुधार कर इसे वापस ग्राहकों दिया जायेगा। कंपनी ने पूरी दुनिया से करीब 2,70,000 कारों को रिकॉल करने की बात कही है। आपको बता दें कि, निसान दुनिया भर से कुछ विशेष मॉडल्स की 2,70,000 गाड़ियों को रिकॉल कर रहा है, जिनमें से 12,000 भारत से हैं।

गौरतलब हो कि, कंपनी जिन कारों को वापस लेगी उनके स्विच और एअरबैग में खामियों को दूर कर इन्‍हें ग्राहकों को वापस किया जायेगा। इसके लिये ग्राहकों से कोई भी भुगतान नहीं कराया जायेगा।

कंपनी ने बताया कि, एयरबैग्स की गड़बड़ी इन 12,000 में से सिर्फ कुछ कारों में ही हो सकती है, लेकिन फिर भी हमने कोई जोखिम न उठाते हुये सभी कारों को रिकॉल किया है। आपको बता दें कि, इन कारों में जो एअरबैग प्रयोग किया जाता है उसका निर्माण, तकाता नाम की कंपनी ने किया है और इस एअरबैग की गुणवत्‍ता के चलते दुनिया भर में कंपनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan India has issued a recall for about 12,000 units of its models, including the Sunny sedan and Micra. Due to some fault in airbags and switch company has taken this decision.
Story first published: Tuesday, June 30, 2015, 11:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X