आप करते हैं गंदा और खुद को खुद ही साफ कर लेती है ये कार

By Ashwani

बारीश के दिनों में अपनी पसंदिदा कार को सड़क पर उतारने से पहले हर कोई 10 बार सोचता है। क्‍योंकि आप नहीं चाहते हैं कि, आपकी कार बारीश के कीचड़ और पानी से गंदी हो जाये। गंदी कार में सफर करना किसी को नहीं भाता और सबसे खास बात ये कि आपको अपनी कार फिर से चमकाने के लिये खासी मेहनत भी करनी पड़ेगी।

शायद यही वजह है कि हर कोई ऐसे स्थिती से बचना चाहता है। लेकिन आपकी इस परेशानी का बहुत जल्‍द खात्‍मा होने वाला है। जी हां, जापानी कार निर्माता कंपनी निसान एक ऐसी तकनीकी पर काम कर रही है जिससे आपकी कार कभी भी गंदी नहीं रहेगी, और खुद-बखुद कार साफ हो जायेगी। आइये तस्‍वीरों और वीडियो के माध्‍यम से देखते हैं इस बेहतरीन तकनीकी को।

खुद को साफ कर लेती है ये कार

खुद को साफ कर लेती है ये कार

आपको बता दें कि, निसान ने हाल ही में इस बेहतरीन तकनीकी का परीक्षण किया है। आगे स्‍लाईड में देखिये किस प्रकार ये कार खुद को साफ कर लेती है।

आधुनिक तकनीकी का बेहतरीन नमूना

आधुनिक तकनीकी का बेहतरीन नमूना

निसान के बेहतरीन इंजीनियरों ने एक बेहतरीन तकनीकी को इजाद किया है, जिसका प्रयोग कंपनी अपने पहले कार नोट पर कर इसका परीक्षण किया है। इस परीक्षण में ये तकनीकी पूरी तरह सफल भी रही है।

सूपर हाइड्रोफोबिक और ओलियो फोबिक पेंट

सूपर हाइड्रोफोबिक और ओलियो फोबिक पेंट

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी ने एक सूपर हाइड्रोफोबिक और ओलियो फोबिक पेंट बनाया है, जिसे गाड़ी पर लगाने के बाद कार की बॉडी पर किसी भी प्रकार का कीचड़ या फिर धूल चिपकेगी नहीं और कार की बॉडी पर लगते ही साफ हो जायेगी।

कैसे किया परीक्षण

कैसे किया परीक्षण

इसके लिये कंपनी ने अपनी कार नोट पर आधे हिस्‍से में इस पेंट को लगाया और दूसरे हिस्‍से को वैसे ही रहने दिया। इसके बाद कार को ऐसे कीचड़ भरे रास्‍तों से गुजारा गया जहां कार को गंदा किया जा सके।

हर सड़क पर दौड़ाई कार

हर सड़क पर दौड़ाई कार

कार को ज्‍यादा से ज्‍यादा गंदा करने के लिये हर तरह के रास्‍ते पर इसे दौड़ाया गया, ताकी पेंट का अच्‍छी तरह से परीक्षण किया जा सके।

और ये रहा परिणाम

और ये रहा परिणाम

आप तस्‍वीर में साफ देख सकते हैं कि, कार के आधे हिस्‍से पर कीचड़ और मिट्टी लगी है और आधा हिस्‍सा बिलकुल साफ है।

अल्‍ट्रा एवर ड्राई

अल्‍ट्रा एवर ड्राई

निसान ने अपनी इस तकनीकी को अल्‍ट्रा एवर ड्राई नाम दिया है। निसान का दावा है कि, वो पहली कंपनी होगी जो इस प्रकार के तकनीकी का प्रयोग अपनी कार पर करेगी। आगे वीडियो में देखिये किस प्रकार ये कार खुद को साफ करती है।

ये है वो वीडियो

खुद को खुद ही साफ कर लेती है ये कार ।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan has begun tests on innovative paint technology that repels mud, rain and everyday dirt, meaning drivers may never have to clean their car again.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X