टाटा ने लॉन्‍च किया सफारी का नया अवतार

By Ashwani

टाटा सफारी के प्रेमियों के लिये एक खुशखबरी है। जी हां, देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी सफारी स्‍टॉर्म (Safari Storme) के नये अवतार को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस एसयूवी की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 9.99 लाख रूपये (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) तय किया गया है।

हालांकि कंपनी ने इस एसयूवी के इंजन आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया है, लेकिन तकनीकी और फीचर्स के मामले में ये नई एसयूवी पिछले के मुकाबले काफी अलग है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं, नई टाटा सफारी स्‍टॉर्म को।

टाटा सफारी का नया लुक बेहद ही शानदार

टाटा सफारी का नया लुक बेहद ही शानदार

आपको बता दें कि, ये टाटा सफारी का नया फेसलिफ्ट वर्जन है। इस एसयूवी में कंपनी ने कई नये और अाधुनिक फीचर्स को शामिल किया है।

ज्‍यादा ताकतवर हो गई नई स्‍टॉर्म

ज्‍यादा ताकतवर हो गई नई स्‍टॉर्म

कंपनी ने इस नई सफारी स्‍टॉर्म के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसे थोड़ा ट्यून किया है। जिससे कि इंजन की परफार्मेंश और भी बेहतर हो गई है और ये गाड़ी को और भी ज्‍यादा ताकत प्रदान करेगी।

बेहतरीन गियर शिफ्ट

बेहतरीन गियर शिफ्ट

कंपनी ने नई सफारी में 5-स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है। जो कि लांग ड्राइव पर बेहतर गियर शिफ्टींग प्रदान करता है।

बेहतरीन पिक-अप

बेहतरीन पिक-अप

आपको बता दें कि, नई सफारी स्‍टॉर्म बेहद ही शानदार गति प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 14 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

स्‍पीड के साथ बेहतरीन इन्‍फोटेन्‍मेंट

स्‍पीड के साथ बेहतरीन इन्‍फोटेन्‍मेंट

कंपनी ने इस एसयूवी में आकर्षक इन्‍फोटेंमेंट स्‍टीरियो सिस्‍टम लगाया है। इस सिस्‍टम को आप अपने मोबाइल, यूएसबी, ब्‍लूटूथ और आईफोन से कनेक्‍ट कर सकते हैं।

बेहतरीन डैशबोर्ड

बेहतरीन डैशबोर्ड

कंपनी ने इस एसयूवी के डैशबोर्ड को और भी बेहतर लुक प्रदान किया है। फीनिशिंग को आप खुद ही देख सकते हैं।

बेहतरीन ऑप्‍शन

बेहतरीन ऑप्‍शन

कंपनी ने इसे टू व्‍हील ड्राइव और फोर व्‍हील ड्राइव दोनों ही ऑप्‍शन में पेश किया है।

नई टाटा सफारी स्‍टॉर्म के रंग

नई टाटा सफारी स्‍टॉर्म के रंग

नई टाटा सफारी स्‍टॉर्म के रंग

• आकर्टिक सिल्‍वर

• आकर्टिक व्‍हाईट

• पर्ल व्‍हाईट

• अर्बन ब्रोंज

• एस्‍टर्न ब्‍लैक

कुछ आधुनिक फीचर्स:

कुछ आधुनिक फीचर्स:

कुछ आधुनिक फीचर्स:

• एबीएस ईबीडी

• ड्यूअल एसआरएस

• कोलैप्‍सीबल स्‍टीयरिंग

• साईड बीम्‍स

• इमोबिलाइजर

टाटा सफारी स्‍टॉर्म के वैरिएंट कीमत:

टाटा सफारी स्‍टॉर्म के वैरिएंट कीमत:

टाटा सफारी स्‍टॉर्म के वैरिएंट कीमत:

• टाटा सफारी स्‍टॉर्म एलएक्‍स 4x2 10,42,376

• टाटा सफारी स्‍टॉर्म ईएक्‍स 4x2 11,67,365

• टाटा सफारी स्‍टॉर्म वीएक्‍स 4x2 13,28,577

• टाटा सफारी स्‍टॉर्म वीएक्‍स 4x4 14,65,685

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors has launches it's new Safari Storme in India based on their philosophy of ConnectNext and DriveNext. Let's take a look at the Safari Storme's pricing, features, safety and more.
Story first published: Wednesday, June 3, 2015, 13:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X