मिनी क्‍लबमैन आ रही है 6 दरवाजों के साथ

By Ashwani

जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू की शानदार लग्‍जरी ब्रांड मिनी दुनिया भर में अपनी बेहतरीन और छोटी कारों के लिये मशहूर है। लेकिन इस बार मिनी ने अपनी क्‍लबमैन के नये संस्‍करण को पेश कर सबको चौंका दिया है।

जी हां, अभी तक आपके टू डोर, फोर डोर, या फाईव डोर की कारों को देखा होगा लेकिन क्‍या आपने कभी सिक्‍स डोर की कार को देखा है। जी हां, मिनी ने हाल ही में अपने लोकप्रिय कार क्‍लबमैन के 2016 संस्‍करण को पेश किया है जिसमें कंपनी ने कुल 6 दरवाजों का प्रयोग किया है। कंपनी ने इस कार में और भी कई बेहतरीन फीचर्स और तकनीकी का प्रयोग किया है।

तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं मिनी के इस 6 दरवाजे वाली कार को-

क्‍या कभी देखी है 6 दरवाजों वाली कार ?

क्‍या कभी देखी है 6 दरवाजों वाली कार ?

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें, मिनी की इस अनोखी कार को।

मिनी क्‍लबमैन आ रही है 6 दरवाजों के साथ

आपको बता दें कि, कंपनी ने पिछले वर्ष जेनेवा मोटर शो के दौरान अपनी इस बेहतरीन कार मिनी क्‍लबमैन को पेश किया था। जहां पर बहुत से एक्‍स्‍पर्ट और र्दर्शकों ने इस कार को सराहा था।

मिनी क्‍लबमैन आ रही है 6 दरवाजों के साथ

आप तस्‍वीरों में देख सकते हैं कि कंपनी ने इस कार में कुल 6 दरवाजों का प्रयोग किया है। दो-दो दरवाजे साईड में और दो दरवाजे कार के पिछे के तरफ।

मिनी क्‍लबमैन आ रही है 6 दरवाजों के साथ

गौरतलब हो कि, मिनी की कारों में सबसे बड़ी कार कंट्रीमैन थी, लेकिन नई क्‍लबमैन के आने के बाद कंपनी की सबसे बड़ी कार का तगमा क्‍लबमैन को मिल गया है।

मिनी क्‍लबमैन आ रही है 6 दरवाजों के साथ

मिनी क्लबमैन आंकड़ों के आइने में:

• लंबाई 4,253एमएम

• चौड़ाई 1,800एमएम

• वजन 155 किलोग्राम

मिनी क्‍लबमैन आ रही है 6 दरवाजों के साथ

नई मिनी क्‍लबमैन की टेललाइट्स पहले की तरह वर्टिकल न होकर हॉरिजोन्टल हैं।

मिनी क्‍लबमैन आ रही है 6 दरवाजों के साथ

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंगल यूनिट ग्रिल लगाया गया है और इसका हेडलैम्प भी काफी बड़ा है।

मिनी क्‍लबमैन आ रही है 6 दरवाजों के साथ

कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को भी बेहद ही खास बनाया है, शानदार लैदर सीटिंग, बेहतरीन इन्फॉटेनमेंट सिस्टम और अन्‍य आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है।

मिनी क्‍लबमैन आ रही है 6 दरवाजों के साथ

हालांकि कंपनी ने इस कार में कौन सा इंजन प्रयोग करेगी इसके बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकि उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है।

मिनी क्‍लबमैन आ रही है 6 दरवाजों के साथ

Most Read Articles

Hindi
English summary
Have you ever seen a car with six door? Here Mini has revealed it's most popular car Clubman's new 2016 version, its come up with 6 door. Check out, new 2016 Mini Clubman features and specification through pictures.
Story first published: Monday, June 29, 2015, 16:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X