आ गया शेवरले क्रूज का नया अवतार, देख कर दंग रह जायेंगे

By Ashwani

शेवरले की बेहतरीन सिडान कार क्रूज का हर युवा दिवाना है, लेकिन जब से कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया था, तब से काफी दिनों से इसे अपडेट नहीं किया गया था। लेकिन इस बार जनरल मोटर्स अपने ग्राहकों के लिये कुछ खास लेकर आई है।

जी हां, जनरल मोटर्स ने शेवरले क्रूज के नये फेसलिफ्ट मॉडल को दुनिया के सामने पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी नई क्रूज को देखकर हर किसी के मुंह से वॉह ही निकल रहा है। कंपनी ने नई क्रूज को पिछले मॉडल के मुकाबले और भी आधुनिक और बेहतर बनाया है। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं नई क्रूज को।

शेवरले क्रूज का नया अवतार

शेवरले क्रूज का नया अवतार

आपको बता दें कि, कंपनी ने अपनी नई क्रूज को डी2 एफडब्‍लूडी (D2 FWD) प्‍लेटफार्म पर तैयार किया है, जो कि इस कार को और भी आकर्षक बनाती है। नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें।

बेहतरीन आकार

बेहतरीन आकार

कंपनी ने नई क्रूज को और भी लंबा बनाया है, हालांकि इस कार के आकार में इजाफा हुआ है लेकिन इस कार का वजन और हल्‍का किया गया है। जिसके कारण ये कार बेहतरीन इंटीरियर स्‍पेश के साथ ही दमदार माइलेज भी प्रदान करती है।

शेवरले क्रूज: साइड प्रोफाइल

शेवरले क्रूज: साइड प्रोफाइल

शेवरले क्रूज का साईड प्रोफाइल भी काफी आकर्षक है, यदि आप एक बेहतरीन सिडान कार की अपेक्षा रखते हैं तो ये कार आपकी उम्‍मीदों पे खरी उतरेगी। आ कार के विंडो के चारो तरफ क्रोम वर्क देख सकते हैं जो इसे और भी खुबसूरत बनाते हैं।

शेवरले क्रूज : रियर लुक

शेवरले क्रूज : रियर लुक

पिछे से भी कार को आकर्षक बनाया गया है, कंपनी ने नई क्रूज के रियर बम्‍पर को स्‍पोर्टी लुक दिया है इसके अलावा इसके टेल लाईट में कोई खास परिवर्तन नहीं किया गया है।

शेवरले क्रूज का इंटीरियर

शेवरले क्रूज का इंटीरियर

कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को और भी बेहतर लुक और दमदार फीचर से लैस किया है। इस कार को लग्‍जरी बनाने के लिये खास ब्‍लैक टच का प्रयोग किया है।

शेवरले क्रूज

शेवरले क्रूज

हालांकि ओवरसिज मार्केट में कंपनी ने इस कार के इंजन में बदलाव किया है, लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में कंपनी इस कार को मौजूदा इंजन के साथ ही पेश करेगी। तो आप बने रहिये हमारे साथ हम आपको नये शेवरले क्रूज से जुड़ी सारी जानकारी देते रहेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
General Motors has unveiled the new-generation Chevrolet Cruze. New Chevrolet Cruze become more larger, lighter and more fuel-efficient than the current model.
Story first published: Friday, June 26, 2015, 13:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X