बेहद ही शानदार • आ गया महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 का नया अवतार

By Ashwani

महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा भारतीय बाजार में अपने बेहतरीन एसयूवी वाहनों को लेकर शुरू से ही लोकप्रिय रहा है। इस बार महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने देश में अपनी लोकप्रिय एक्‍सयूवी 500 का नया अवतार पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी नई एक्‍सयूवी की शुरूआती कीमत 11.21 लाख रूपये तय की गई है।

महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 के नये मॉडल को कुल 6 वैरिएंट में पेश किया गया है। सभी वैरिएंट में कंपनी ने तकनीकी और फीचर्स में बदलाव किया है जो कि इस एसयूवी को और भी बेहतर बनाता है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं नई महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 में खास क्‍या है?

महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 का नया अवतार

महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 का नया अवतार

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस एसयूवी में 2.2 लीटर की क्षमता का चार सिलेंडर युक्‍त डीजल इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें 6-स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन शामिल किया गया है।

टू और ऑल व्‍हील का संगम

टू और ऑल व्‍हील का संगम

महिन्‍द्रा ने एक्‍सयूवी 500 न्‍यू एज को टू व्‍हील ड्राइव और ऑल व्‍हील ड्राइव दोनों ही वैरिएंट में उतारा है।

महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 में खास क्‍या है?

महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 में खास क्‍या है?

• क्रूज कन्‍ट्रोल

• रियर पार्किंग सेंसर

• लैदर सीटींग

• इलेक्‍ट्रीकली एडजेस्‍टेबल ओवीआरएम

• रेन सेंसिंग वाईपर

• टच स्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले

महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 के सुरक्षा फीचर्स:

महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 के सुरक्षा फीचर्स:

• 6 एअरबैग

• एबीएस

• ईबीडी

• ट्रैक्‍शन कन्‍ट्रोल

• ईएसपी

• ब्रेक एसिस्‍ट

महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 के वैरिएंट और उनकी कीमत

महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 के वैरिएंट और उनकी कीमत

• डब्‍लू 4 11.21 लाख

• डब्‍लू 6 12.48 लाख

• डब्‍लू 8 14.18 लाख

• डब्‍लू 8 एडब्‍लूडी 14.99 लाख

• डब्‍लू 10 14.99 लाख

• डब्‍लू 10 एडब्‍लूडी 15.99 लाख

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra has launched the new age XUV 500 in India today. Let's take a look at the new age Mahindra XUV 500's pricing, engine specification, features and more.
Story first published: Monday, May 25, 2015, 15:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X