मर्सडीज बेंज 3 सितंबर को लॉन्‍च करेगी एएमजी सी 63 एस

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज अपनी बेहतरीन कार मर्सडीज बेंज एएमजी सी 63 एस को जल्‍द ही लॉन्‍च करने जा रही है।

Mercedes Benz to launch AMG C63 S on 3rd September

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस कार को आगामी 3 सितंबर को बाजार में पेश करेगी। आपको बता दें कि, मर्सडीज बेंज ने इस वर्ष भारतीय बाजार में 15 कारों को लॉन्‍च करने का वायदा किया था। उसी क्रम में कंपनी की 11वीं और एएमजी सीरीज की चौथी कार को पेश किया जायेगा।

गौरतलब हो कि इस कार में कंपनी ने 4.0-लीटर के ट्विन टर्बो वी8 पावरप्लांट इंजन का प्रयोग किया है। जिससे 510पीएस की ताकत और 700एनएम का टॉर्क पैदा होता है। यह कार महज 4 सेकंड्स में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा का रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, जबकि इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को भारतीय बाजार में से खासी उम्‍मीदें हैं। इस वर्ष मर्सडीज बेंज ने देश में अब तक कुल 10 कारों को पेश कर चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz India is all set to launch the new AMG C63 S on September 3. The new car AMG C63 S from Mercedes Benz is the 10th car in the AMG model in India, and 11th model in Mercedes Benz's '15 in 15' products for 2015.
Story first published: Monday, August 17, 2015, 22:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X