First Look: मारूति सुजुकी ने पेश की नई हैचबैक 'बलेनो'

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी पहली कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी एस-क्रॉस को पेश किया है। मारूति की इस कार को देश में खासी लोकप्रियता भी मिल रही है, इसी क्रम में मारूति सुजुकी देश में अपनी एक और शानदार कार को पेश करने जा रही है।

जी हा, 'बलेनो' नाम से तो आप सभी परीचित होंगे ही, लेकिन वो बलेनो एक सिडान कार थी जिसे कंपनी ने काफी लंबे समय पहले भारत में लॉन्‍च किया था। हालांकि बलेनो सिडान देश में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। लेकिन इस बार कंपनी बलेनो के ही नाम से अपनी मशहूर प्रोजेक्‍ट वाईआरए के अन्‍तर्गत कार को बलेनो के नाम से पेश करने जा रही है।

मारूति सुजुकी ने अपनी इस नई कार बलेनो का फर्स्‍ट लुक जारी किया है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं इस नई कार को।

मारूति सुजुकी ने पेश की नई हैचबैक 'बलेनो'

नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर‍ क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें कैसी है नई कार बलेनो।

मारूति सुजुकी ने पेश की नई हैचबैक 'बलेनो'

हालांकि मारूति सुजुकी बलेनो को भारत में कब लॉन्‍च किया जायेगा इसकी तारीख के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन, कंपनी अपनी इस कार को इसी वर्ष त्‍योहारी सिजन में लॉन्‍च कर सकती है।

मारूति सुजुकी ने पेश की नई हैचबैक 'बलेनो'

ये एक प्रीमियम हैचबैक कार के तौर पर पेश की जायेगी, जो कि देश में तेजी से फर्राटा भर रही ह्युंडई की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार ह्युंडई आई20 को कड़ी टक्‍कर देगी।

मारूति सुजुकी ने पेश की नई हैचबैक 'बलेनो'

कंपनी ने इस कार को बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान किया है, स्‍पोर्ट कार लर्वस को मारूति सुजुकी बलेनो बेहद पसंद आयेगी।

मारूति सुजुकी ने पेश की नई हैचबैक 'बलेनो'

हेडलाईट के अलावा टेललाईट को भी आप देख सकते हैं, इस खास डायनमिक लुक दिया गया है। इसके अलावा इस कार में कंपनी उन सभी आधुनिक फीचर्स को शामिल करेगी जिसका प्रयोग उन्‍होनें अपनी क्रॉस ओवर में किया है।

मारूति सुजुकी ने पेश की नई हैचबैक 'बलेनो'

ये है मारूति सुजुकी बलेनो को साईड व्‍यू, आप देख सकते हैं कि कंपनी इस कार को पूरी तरह से बेहतर बनाया है। काफी हद तक ये कार ह्युंडई आई 20 को टक्‍कर देगी।

मारूति सुजुकी ने पेश की नई हैचबैक 'बलेनो'

मारूति सुजुकी बलेनो का आकार:

लंबाई- 4023 एमएम

चौड़ाई- 1920 एमएम

उंचाई- 1450 एमएम

व्‍हीलबेस- 2520 एमएम

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki will launch it's YRA premium hatchback as a Baleno. Maruti Suzuki Baleno will be introduced in India during the festive season by 2015-end.
Story first published: Saturday, August 8, 2015, 12:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X