मारूति की आने वाली ये तीनों कारें मचायेंगी धमाल

By Ashwani K

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी देश की सड़क पर अपने कारों की रेंज में और विस्‍तार करने की योजना बना रही है। जी हां, कंपनी इस बार अपनी तीन बेहतरीन कारों को पेश करने वाली है। मारूति सुजुकी की ये तीनों कारें अपने-अपने सेग्‍मेंट में लाजवाब होंगी।

इसके अलावा मारूति सुजुकी पहली बार कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के बाजार में भी उतर जायेगी। मारूति सुजुकी इस साल के अंत तक सब-कॉम्पैक्ट SUV, कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर और प्रीमियम हैचबैक को पेश कर देगी। हालांकि कंपनी ने अभी इन कारों को पेश करने की तारीख आदि के बारें में कोई आधिकारिक पुष्‍टी नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि बहुत जल्‍द ही ये कारें बाजार में होंगी।

मारूति सुजुकी एसएक्‍स4 क्रॉस

मारूति सुजुकी एसएक्‍स4 क्रॉस

कंपनी की ये कार भारत के बाहर अन्‍य अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बाजार में उपलब्‍ध है। जहां पर कंपनी ने इस कार में 1.6 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। लेकिन भारतीय बाजार में कम क्षमता के इंजन का बोलबाला है। उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार में 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग कर सकती है।

मारूति सुजुकी एसएक्‍स4 क्रॉस इंटीरियर

मारूति सुजुकी एसएक्‍स4 क्रॉस इंटीरियर

नई मारूति सुजुकी क्रॉस का इंटीरियर भी बेहद ही खास होगा, कंपनी इस कार में स्विफ्ट के इंटीरियर का प्रयोग कर सकती है। इसके अलावा इसे ड्यूअल टोन कलॅर से भी सजाया जायेगा।

ग्रांड विटारा कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी

ग्रांड विटारा कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी

मारूति ने अपनी इस कार को सबसे पहले 2014 के पेरिस मोटर शो में पेश किया था। कंपनी अपने इस ग्रांड विटारा कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी को दूसरी तिमाही तक बाजार में उतार देगी, और इस कार की अनुमानित कीमत 7 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक हो सकती है।

ग्रांड विटारा कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी का इंटीरियर

ग्रांड विटारा कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी का इंटीरियर

ग्रांड विटारा कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी का इंटीरियर भी बेहद ही खास होगा। कंपनी अपने इस कार में डिजायर के ही तर्ज पर इंटीरियर को भी तैयार करेगी। आपको बता दें कि, मारूति की तरफ से ये पहली कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी होगी, इससे कंपनी को काफी उम्‍मीदें होंगी।

प्रीमियम हैचबैक कार

प्रीमियम हैचबैक कार

भारतीय बाजार में प्रीमियम हैचबैक कारों की मांग में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब लोग महंगी हैचबैक कारों को भी खरीद रहें हैं। इसीलिये कंपनी ह्युंडई की आई20 को कड़ी टक्‍कर देने के लिये अपनी इस नई वाईआए प्रीमियम हैचबैक को पेश करेगी।

दमदार इंजन क्षमता

दमदार इंजन क्षमता

कंपनी इस कार में 1.2 या फिर 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग कर सकती है। इसके अलावा इस कार के लुक को भी खास बेहतरीन बनाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki is planning to launch three new cars in Indian market very soon. As per Information, Maruti Suzuki will launch Grand Vitara Compact SUV, SX4 S-Cross and YRA Premium Hatchback in India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X