मारूति सुजुकी सियाज हाइब्रिड होगी लॉन्‍च, देगी 30 Kmpl का माइलेज

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी भी हाइब्रिड कारों के रेस में अपनी दौड़ तेज कर रही है। जी हां, कंपनी भारतीय बाजार में अपनी शानदार सिडान कार सियाज के नये हाइब्रिड संस्‍करण को पेश करने की योजना बना रही है।

Maruti Suzuki Ciaz Hybrid To Be Launched On 1st September!

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नई मारूति सुजुकी सियाज हाइब्रिड को आगामी 1 सितंबर को भारतीय बाजार में पेश किया जायेगा। आपको बता दें कि, मारूति की ये कार देश में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है और प्रीमियम सिडान कार लर्वस इस कार को पसंद भी कर रहें हैं।

अब सियाज लवर्स के लिये एक और विकल्‍प बतौर हाइब्रिड भी मौजूद होगा। गौरतलब हो कि ये सियाज हाइब्रिड डीजल वर्जन के साथ बाजार में उतारी जायेगी। इस कार को सियाज सीएचवीएस (स्‍मार्ट हाइब्रिड व्‍हीकल बाय सुजुकी) नाम दिया गया है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग ऑर्डर भी लेना शुरू कर दिया है।

सुजकी ने अपनी इस कार में खास आईएसजी (इंटरग्रेटेड स्‍टाटर जेनेरेटर) तकनीकी का प्रयोग किया है जो कि इस कार के मोटर को और भी ज्‍यादा स्‍मार्ट बनाता है। इसके अलावा इस कार में आईएसजी के चलते ब्रेकिंग सिस्‍टम भी खास हो गई है जी हां, ये सिटस्‍म ब्रेक के दौरान कार के इंजन को भी ऑन-ऑफ करता है। जिससे बेवजह इंधन खपत होने से बच जाता है।

मारूति सुजुकी सियाज हाइब्रिड की जो सबसे खास बात होगी वो होगी, इस कार की माइलेज। जी हां, इस समय सियाज डीजल लगभग 26.21 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। लेकिन नई हाइब्रिड सियाज 30 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Maruti Suzuki Ciaz Hybrid, dubbed the Ciaz SHVS (Suzuki Hybrid Vehicle System), will be launched on the 1st of September.
Story first published: Friday, August 28, 2015, 11:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X