जल्‍द पेश होगी मारूति सुजुकी अल्टो 800 डीजल

By Ashwani

यदि आप छोटी कार यानी हैचबैक मॉडल में डीजल वैरिएंट का इंतजार कर रहें हैं, जो कि कम कीमत में बेहतर मॉडल के साथ ही शानदार माइलेज भी प्रदान करे। तो आपका इंतजार जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है। जी हां, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय कार अल्‍टो 800 के नये डीजल वैरिएंट को पेश करने की योजना बना रही है।

जल्‍द पेश होगी मारूति सुजुकी अल्टो 800 डीजल

आपको बता दें कि, अल्टो 800 कंपनी की सबसे ज्‍यादा बिक्री करने वाली और सफल कारों में से एक है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपने अल्टो 800 को आगामी दिसंबर महिने में फेसलिफ्ट मॉडल को पेश करेगी। इस नये मॉडल को और भी बेहतर बनाने के साथ ही कंपनी इसके डीजल संस्‍करण को भी पेश करेगी।

कैसा होगा मारूति का डीजल इंजन:
आपको बता दें कि, कंपनी अपनी इस नये अल्‍टो 800 में 793 सीसी की क्षमता का ट्वीन सिलेंडर डीजल इंजन का प्रयोग करेगी। ये इंजन कंपनी का अपना खुद का है और इसका निर्माण मारूति ने स्‍वत: किया है। गौरतलब हो कि, जून 2015 में लॉन्च हुई सिलेरियो में भी कंपनी ने इसी इंजन का प्रयोग किया था।

सबसे बेहतर होगा माइलेज:
आपको बता दें कि, छोटा डीजल इंजन होने के कारण ये कार सबसे बेहतर माइलेज प्रदान करेगी। जानकारों को मानना है कि, ये कार देश में सबसे ज्‍यादा माइलेज देने वाली कार बनेगी। यानी कि उन ग्राहकों के लिये जो माइलेज को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिये भी ये कार काफी बेहतर होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki will launch the Alto 800 diesel in December this year. The new model will offer improved fuel-efficiency.
Story first published: Saturday, August 1, 2015, 12:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X