पेट्रोल इंजन के साथ आयेगी महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500

By Ashwani

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा अपनी बेहतरीन एक्‍सयूवी 500 के नये अवतार को उतारने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार महिन्‍द्रा एक पेट्रोल इंजन पर काम कर रही है, जिसका प्रयोग कंपनी महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 में करेगी।

mahindra-xuv500-to-receive-new-petrol-engine

जब से कंपनी ने इस एसयूवी को पेश किया है, तब से इसे सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही बेचा जा रहा है। अभी तक ये एसयूवी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही बाजार में उपलब्‍ध है।

ऐसा पहली बार होगा कि कंपनी महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 को पेट्रोल इंजन के साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उतारेगी। हालांकि कंपनी इस पेट्रोल महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 को भारतीय बाजार में पेश करेगी या नहीं इस बारें में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

कंपनी इस महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 पेट्रोल वैरिएंट को ओवरसीज मार्केट के लिये तैयार करने जा रही है। क्‍योंकि एसयूवी वाहनों के मामले में भारतीय बाजार में सबसे ज्‍यादा डीजल इंजन को ही पसंद किया जाता है।

आपको बता दें कि, कंपनी अपने इस महिन्‍द्रा एक्‍सयूवी 500 के नये वैरिएंट को अमेरिका, मिडल इस्‍ट, रूस और ऑस्‍ट्रेलियाई बाजार में पेश करेगी। क्‍योंकि ओवरसीज मार्केट में डीजल वाहनों से ज्‍यादा पेट्रोल वाहनों की मांग होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra and Mahindra is planning to use petrol engine in it's popular XUV 500. Mahindra engineers will be developing a petrol powered engine in its SUVs.
Story first published: Friday, July 24, 2015, 16:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X