महिन्‍द्रा ने माइल स्टोन प्राप्त करने की खुशी में मानव श्रृंखला बनाई!

By Radhika Thakur

महिन्‍द्रा भारत में चार पहिया वाहनों का सबसे बड़ा निर्माता और यूटिलिटी वाहनों का सबसे बड़ा विक्रेता है। इतने वर्षों में उन्होंने कई वाहनों का उत्पादन किया है तथा भारतीय परिस्थितियों में अपनी क्षमता को सिद्ध किया है। उनका सबसे प्रसिद्ध वाहन जीप था जिसका स्थान अब थार ने ले लिया है।

आज महिन्‍द्रा ने अपने 50,00,000 वें वाहन का निर्माण किया। उन्होंने एयर इंडिया बिल्डिंग में एक समारोह का आयोजन किया। इस भारतीय निर्माता ने मुंबई में नरीमन प्वाइंट से चौपाटी तक 3000 कामगारों की एक मानव श्रृंखला बनाई।

इस समारोह में महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के चीफ़ एक्जीक्यूटिव प्रवीण शाह उपस्थित थे। उन्होंने कांदिवली स्थित संयंत्र से स्वयं महिन्‍द्रा की बनाई हुई जीप चलाई और व्यक्तिगत तौर पर मानव श्रृंखला बनाने वाले सभी कामगारों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

mahindra 50 lakh vehicles

महिन्‍द्रा ने पिछले वर्ष अपनी नई 2014 स्कॉर्पियो लांच की जिसकी पूरे भारत में सराहना की गयी। वे आने वाले वर्षों में अधिक स्टाइलिश और आधुनिक दिखने वाले वाहन बनाने की योजना बना रहे हैं।

महिन्‍द्रा एक कॉम्पेक्ट एसयूवी बनाने का प्रयत्न कर रही हैं जो फोर्ड इकोस्‍पोर्ट, रेनाल्‍ट डस्‍टर, और निसान टेर्रानो को अच्छी प्रतियोगिता देगी। हम आशा करते हैं कि वे अब पेट्रोल इंजन के साथ इसे प्रस्तुत करेंगे क्योंकि उनके डीजल इंजन बहुत प्रसिद्ध हैं। पेट्रोल इंजन की दिशा में महिन्‍द्रा का यह पहला कदम होगा।

महिन्‍द्रा न केवल भारत पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है बल्कि वे एक वैश्विक रणनीति बना रहे हैं तथा ऐसी कंपनियों को एकत्रित कर रहे हैं जिनसे उन्हें लाभ होगा। उनका उद्देश्य भारत के बाहर सबसे बड़ा निर्माता बनने का है। उन्होंने पहले ही सैंगयोंग और प्‍यूजो के दुपहिया वाहनों के विभाग को अधिगृहीत कर लिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra has achieved a milestone of 50 lakh vehicles with human chain. Mahindra has formed a human chain to celebrate production of 50 lakh vehicles.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X