लैंड रोवर की नई तकनीकी से गड्ढों से भरी सड़क पर भी सरपट दौड़ेगी ये गाड़ी

By Ashwani

कार ड्राइविंग हर किसी का पैशन होती है, लेकिन ड्राइविंग मजा तब किरकिरा हो जाता है जब आपकी कार के मुताबिक बेहतरीन सड़क नहीं मिलती है। और जब सड़क की हालत बद से बद्दतर होती है, तो एक फिल्‍म का चंद लाईने हर किसी के जेहन में उभर जाती हैं, 'सड़क में गड्ढे है या फिर गड्ढों में सड़क है' शायद आपको भी ये लाईने याद होंगी।

लेकिन देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जो कि अब आधिकारिक रूप से जगुआर लैंड रोवर की मालिक है इस समस्‍या से निपटने की पूरी तैयारी कर चुकी है। जी हां, अब लैंड रोवर की गाड़ी को गड्ढे वाली सड़क पर भी बेफिक्र होकर दौड़ा सकेंगे। कंपनी ने कुछ ऐसी तकनीकी को इजाद किया है जो आपको आरामदेह सफर प्रदान करने में पूरी मदद करेगी।

तो आइये देखते हैं क्‍या है वो तकनीकी और कैसे करेगी काम-

पोर्टहोल डिटेक्‍ट टेक्‍नोलॉजी

पोर्टहोल डिटेक्‍ट टेक्‍नोलॉजी

फिलहाल कंपनी अपने इस नई तकनीकी को 'पोर्टहोल डिटेक्‍ट टेक्‍नोलॉजी' का नाम दिया है। आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्ल्कि करें और देखें कैसे काम करेगी ये तकनीकी।

स्‍पीड और दिशा पर नियंत्रण

स्‍पीड और दिशा पर नियंत्रण

आपको बता दें कि, इस तकनीकी के माध्‍यम से चालक को सड़क पर मौजूदा गडढे, मेन होल या फिर खराब सड़क हर बात की जानकारी पहले ही हो जायेगी। जिससे कि चालक पहले से ही वाहन के स्‍पीड और दिशा पर नियंत्रण कर सकेगा।

समय के साथ सुरक्षा भी

समय के साथ सुरक्षा भी

इस तकनीकी का उद्देश्‍य केवल आरामदेह सफर से नहीं है, बल्कि कंपनी का मानना है कि इससे चालक अपना समय भी बचायेगा और साथ में किसी भी दुर्घटना वाले रास्‍ते पर खुद को सर्तक कर सकेगा।

भारतीय सड़कों के लिये उपयुक्‍त

भारतीय सड़कों के लिये उपयुक्‍त

भारतीय सड़कों पर गौर करें तो ये तकनीकी यहां के लिये बिलकुल उपयुक्‍त होगी। क्‍योंकि भारत में अभी भी सड़कों की स्थिती बहुत ही सोचनीय है।

सेंसर अलर्ट

सेंसर अलर्ट

इस गाड़ी में ऐसे डिवाइस का प्रयोग किया गया है, जो कि सेंसर पर चलता है। ड्राइव करते समय ये डिवाइस पहियों के माध्‍यम से अपने चारों तरफ सेंसर के माध्‍यम से गड्ढों पर नजर बनायें रखता है और समयानुसार चालक को सर्तक करता रहता है।

पोर्टहोल अलर्ट

पोर्टहोल अलर्ट

इस तकनीकी की एक बड़ी विशेषता ये है कि, वाहन के भीतर ही कंपनी ने एक डिस्‍प्‍ले सिस्‍टम लगाया है जो कि चालक को पोर्टहोल अलर्ट दर्शायेगा और चालक समय रहते गाड़ी के दिशा और गति में परिवर्तन कर सकेगा।

शानदार तकनीकी

शानदार तकनीकी

इस तकनीकी के माध्‍यम से न केवल ये खुद की गाड़ी को सर्तक करेगा बल्कि इससे जुड़ी अन्‍य वाहनों को भी सिग्‍नल के माध्‍यम से सर्तक करता रहेगा। निश्‍चय ही ये एक बेहद ही शानदार तकनीकी होगी। फिलहाल कंपनी अपने इस प्रोजेक्‍ट पर कार्य कर रही है और बहुत जल्‍द ही जगुआर लैंड रोवर के वाहनों में इस तकनीकी का प्रयोग किया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jaguar Land Rover is working on a new technology that will allow a vehicle to identify potholes, broken drains and manhole covers.
Story first published: Friday, June 12, 2015, 15:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X