आप भी चलायेंगे ये शानदार कार, आ रही है देश की पहली सुपरकार

By Ashwani K

सुपरकार्स की राईड हर किसी को खास पसंद आती है, हर युवा चाहता है कि वो सुपरकार से हवा से बातें करते हुये ड्राइव पर जाये। लेकिन सुपरकार्स की कीमत इतनी ज्‍यादा होती है कि हर कोई उसे अफोर्ड नहीं कर सकता है यही कारण है कि बहुत से लोगों की इच्‍छा अधूरी ही रह जाती है।

सुपरकार्स के महंगे होने का एक कारण ये भी है कि ये कारें भारत में नहीं बनती है बल्कि विदेशी कंपनियां ही इन कारों का निर्माण करती आई हैं, जिन्‍हें एक्‍सपोर्ट कर के भारत लाया जाता है जिससे इनकी कीमत उंची हो जाती है।

लेकिन अब वो समय दूर नहीं जब देश की सड़क पर पहली बार देशी सुपरकार फर्राटा भरेगी और ये कार बाकी सुपरकारों के मुकाबले बेहतर फीचर्स और कम कीमत की होगी। जी हां, इस क्रम में देश की एक कंपनी मीन मेटल मोटर्स जो कि एक ऑटोमोटिव कंपनी है एक ऐसे ही सुपरकार के निर्माण में जुट गई है।

तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍मय से देखते हैं कि कैसी होगी देश की पहली सुपरकार-

आ रही है देश की पहली सुपरकार

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखिये कैसी होगी ये शानदार सुपरकार और क्‍या होंगे फीचर्स और कीमत:

आ रही है देश की पहली सुपरकार

जब ब्रिटेन, जर्मनी और इटली सुपरकारों का निर्माण कर सकते हैं तो आखिर भारत क्‍यों नहीं। जी हां, इस कार के निर्माण में भारत की कंपनी के अलावा तीन और मुल्‍क की तकनीकी शामिल है।

आ रही है देश की पहली सुपरकार

चार अलग-अलग देशों की चार टीमें इस कार का निर्माण कर रही हैं। जिनमें पुर्तगाल और इटली इस कार के बॉडी और डिजाइन पर काम कर रही हैं वहीं, युनाइटेड किंगडम इस कार के सिमुलेशन और विश्लेषण पर काम करेंगी। इसके अलावा इस कार के सबसे मुख्‍य पार्ट इंजन, ट्रांसमिशन, ऐरोडायनमिक, इलेक्‍ट्रॉनिक आदि पर भारत काम करेगा।

आ रही है देश की पहली सुपरकार

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को देखकर हर कोई इस कार को चलाने के लिये लालायीत हो जायेगा।

आ रही है देश की पहली सुपरकार

आपको बता दें कि, इस कार में कंपनी हल्‍की कार्बन फायबर का प्रयोग किया गया है, इसके अलावा इसका खास मोनोक्‍यू टब चेचिस इस कार को स्‍टाइल के साथ ही मजबूती भी प्रदान करता है।

आ रही है देश की पहली सुपरकार

इस कार के निर्माण की पूरी जिम्‍मेदारी मीन मेटेल मोटर्स की है और इसके कई पार्टस को अलग-अलग निर्माताओं से लिया जायेगा। ताकि इस कार के में ज्‍यादा से ज्‍यादा बेहतरीन फीचर्स और तकनीकी को शामिल किया जा सके।

आ रही है देश की पहली सुपरकार

यदि इंजन की बात करें तो इस कार में पैरलल हाइब्रिड मिड इंजन का प्रयोग किया जायेगा। इस कंपनी के फाउंडर सार्थक पॉल ने बताया कि, हम इस कार में या तो 4.0 लीटर की क्षमता की एमएमजी वी8 बाय-टर्बो या फिर 4.8 लीटर की एनए वी10 इंजन का प्रयोग करेंगे। अभी इस विषय पर काम किया जा रहा है।

आ रही है देश की पहली सुपरकार

इस बारें में बताते हुये सार्थक ने बताया कि, हमारा लक्ष्‍य है कि हमारी इस कार में ऐसा इंजन प्रयोग किया जाये जो 500 बीएचपी से भी ज्‍यादा का पॉवर जनेरेट कर सके। ताकि इस कार की स्‍पीड भी शानदार रहे।

आ रही है देश की पहली सुपरकार

जैसा कि ये एक पैरेलल हाइब्रिड सुपरकार होगी तो इस कार में इलेक्‍ट्रीक मोटर का भी प्रयोग किया जायेगा। यानी की ये कार इंधन के साथ ही इलेक्‍ट्रीक पॉवर से भी फर्राटा भरेगी।

आ रही है देश की पहली सुपरकार

आपको बता दें कि, ये इलेक्‍ट्रीक मोटर लगभग 250 बीएचपी की शक्ति उत्‍पन्‍न करेगा यानी की कुल 500+250= 750 बीएचपी की शक्ति इस कार द्वारा उत्‍पन्‍न की जायेगी।

आ रही है देश की पहली सुपरकार

ये कार 900 एनएम का शानदार टॉर्क प्रदान करेगी, जो हाईस्‍पीड को और भी शानदार बनायेगा। न केवल इस कार के इंजन को शानदार बनाया जा रहा है बल्कि इस कार में खास एलॉय व्‍हील और बेहर फीचर्स को भी शामिल किया जायेगा।

आ रही है देश की पहली सुपरकार

जैसा कि आप तस्‍वीर में देख सकते हैं कंपनी ने इस कार के दो अलग-अलग रंगों को पेश किया है और अभी ये एक कॉन्‍सेप्‍ट कार है इसे तैयार होने में समय लगेगा। अब देखना ये है कि ये कार कब तक बिक्री के लिये तैयार कर दी जाती है।

आ रही है देश की पहली सुपरकार

इस कार के रियर विंग पर रियर व्‍यू कैमरे का भी प्रयोग किया गया है, जिसकी मदद से कार का चालक कार के भीतर से ही कार पिछे की स्थिती पर नजर रख सकेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Here is Mean Metal Motors - an automotive start-up which is working on India's first super car called 'M-Zero'.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X