ह्युंडई पेश करेगी एक और कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी और एमपीवी

By Ashwani K

देश वासियों को बहुत जल्‍द ही कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेग्‍मेंट में और भी विकल्‍प मिलने वाले हैं। जी हां, हाल ही में ह्युंडई ने देश की सड़क पर अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी क्रेटा को पेश किया था इसके अलावा मारूति सुजुकी अगले माह अपनी बहुप्रतिक्षीत कार एस क्रॉस को पेश करने जा रही है।

इतना ही नहीं जनाब, अब ह्युंडई भारतीय बाजार में एक और कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी और कॉम्‍पैक्‍ट एमपीवी को पेश करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि, ह्युंडई की इस कॉम्पैक्‍ट एमपीवी को 'आईपी' नाम दिया गया है। इस कार को मारूति सुजुकी की एरटिगा और होंडा की मोबिलियो को टक्‍कर देने के लिये पेश किया जायेगा।

खैर ये तो हुई एमपीवी की बात और एसयूवी की खबर और भी चौकाने वाली हैं। जिन लोगों को लगता है कि, ह्युंडई क्रेटा बजट में थोड़ी उंची है उनके लिये खुशखबरी है। ह्युंडई निकट भविष्‍य में एक और कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी लॉन्‍च करने वाली है। इस एसयूवी की सबसे खास बात ये होगी कि, इसकी कीमत ह्युंडई क्रेटा से भी कम होगी।

आपको बता दें कि, दोनों ही वाहन लो कॉस्‍ट प्‍लेटफार्म पर तैयार किया जायेगा। उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इन कारों के लिये ह्युंडई ग्रां आई10 और क्रेटा के ही प्‍लेटफार्म का प्रयोग करेगी। चूकी इन कारों की कीमत कम रखनी है तो कंपनी इनमे 1.2 लीटर और 1.4 की क्षमता का इंजन प्रयोग कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai that recently launched the Creta compact SUV, is now planning to launch a compact MPV and a sub-4 metre SUV in Indian market.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X