अब एक्‍सपोर्ट होगी 'मेक इन इंडिया' ह्युंडई क्रेटा

By Ashwani

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदार एसयूवी क्रेटा को पेश किया है। भारतीय बाजार में इस कार को शानदार लोकप्रियता मिल रही है। इसी के साथ कंपनी अब भारत में बनने वाली क्रेटा को विदेशी बाजार में भी एक्‍सपोर्ट करने जा रही है।

hyundai-export-made-in-india-creta

ह्युंडई इंडिया के लिये ये एक बड़ी सफलता साबित होगी। आपको बता दें कि, कंपनी अपनी क्रेटा को लैटिन अमेरिका, मिडील इस्‍ट और अफ्रिका जैसे देशों में निर्यात करेगी, और सबसे खास बात ये है कि ये निर्यात इसी वर्ष शुरू कर दिया जायेगा।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी लगभग 13,000 क्रेटा कारों को एक्‍सपोर्ट करने की योजना बना रही है। ह्युंडई ने इस बारें में बताया कि, ओवरसीज मार्केट में अपनी ह्युंडई क्रेटा की डिमांड काफी तेजी से हो रही है। इसी को ध्‍यान में रखकर हम अपनी इस कार को उन बाजारों में भी पेश करने जा रहे हैं।

ह्युंडई क्रेटा को कंपनी ने भारतीय बाजार में 8.59 लाख रूपये में पेश किया है। कंपनी ने क्रेटा के लॉन्च होने से पहले ही इसके लगभग 15,000 यूनिट की बुकिंग दर्ज कर ली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai India will export the made-in-India Creta SUV to Asian markets along with other international markets.
Story first published: Friday, July 24, 2015, 15:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X