ह्युंडई भारत में करेगी 4,500 करोड़ रूपये का निवेश

By Ashwani

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई भारतीय बाजार में जहां एक तरफ अपने वाहनों के रेंज में इजाफा कर रही है वहीं कंपनी देश में और भी निवेश करने की योजना भी बना रही है। जी हां, हाल ही में ह्युंडई ने देश में अपनी बेहतरीन कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी क्रेटा को पेश किया था, जिसकी शुरूआती कीमत 8.59 लाख रूपये तय की गई है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ह्युंडई देश में अपने कारों की उत्‍पादन क्षमता को बढ़ाकर 1 मीलियन करने की सोच रही है। इसी को ध्‍यान में रखकर कंपनी जल्‍द ही देश में लगभग 4,500 करोड़ रूपये का निवेश करने जा रही है।

आपको बता दें कि, कंपनी अपने इस निवेश के जरिये देश में एक और प्‍लांट की शुरूआत करने जा रही है। जैसा कि कंपनी का पहले से ही एक प्‍लांट चेन्‍नई में है तो उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी अपने इस नये संयंत्र को किसी और जगह शुरू करे।

जानकारों का मानना है कि कंपनी अपने नये संयंत्र की शुरूआत गुजरात, राजस्‍थान या फिर आंध्रप्रदेश में कर सकती है। इस समय ह्युंडई देश में इऑन, आई10, ग्रां आई10, आई 20, आई20 एक्टिव, वरना, एलेंट्रा, क्रेटा और सेंटा फे कारों की बिक्री कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai is planning on investing more money into India to setup another facility.
Story first published: Monday, July 27, 2015, 13:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X