ह्युंडई बढ़ायेगी क्रेटा का उत्‍पादन

By Ashwani

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने हाल ही में देश में अपनी बेहतरीन कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी क्रेटा को पेश किया है। ह्युंडई क्रेटा को ग्राहकों से खासी अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसके चलते इस कार की बिक्री काफी बढ़ गई है। लगातार बढ़ती मांग के मद्देनजर कंपनी अपने इस कार के उत्‍पादन क्षमता को बढ़ाने जा रही है। आपको बता दें कि, कंपनी अब तक 40 हजार क्रेटा कारों की बुकिंग दर्ज कर चुकी है।

Hyundai To Increase Production Numbers For Creta

इस बारें में कंपनी ने बताया कि, जब हमने क्रेटा को पेश किया था, उस दौरान हमारी योजना थी कि हम अगस्‍त से दिसंबर तक 6 हजार क्रेटा कारों का उत्‍पादन करेंगे। लेकिन इसकी बढ़ती मांग और वेटिंग पीरियड को ध्‍यान में रखते हुये हमने फैसला किया है कि हम इस कार के उत्‍पादन को और भी बढ़ायेंगे।

कंपनी इस सितंबर माह से 1 हजार क्रेटा कारों की उत्‍पादन क्षमता बढ़ायेगी यानी की अब कंपनी प्रतिमाह 7,000 क्रेटा कारों का उत्‍पादन करेगी। आपको बता दें कि, इस कार में सबसे खास बात ये होगी कि इस कार का आकार 4 मीटर से कम रखा गया है। कंपनी इस कार को 1.6 लीटर पेट्रोल, 1.6 लीटर डीजल और 1.4 लीटर डीजल तीनों वैरिएंट में पेश किया है।

कंपनी ने क्रेटा में सभी आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। ह्युंडई क्रेटा की डिजाइन पूरी तरह से फ्लुडिक है, जो कि ह्युंडई के डीएनए में है। इस समय कंपनी लगभग अपने सभी कारों में इस तरह के डिजाइन का प्रयोग कर रही है। इसके अलावा आकर्षक फ्रंट ग्रील, डे टाईम रनिंग हेडलाईट इसे और भी बेहतर बनाते हैं।

ह्युंडई क्रेटा फीचर्स के मामले में काफी बेहतर है, कंपनी ने इस एसयूवी में ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्‍टम, 5 इंच टच स्‍क्रीन ऑडियो सिस्‍टम, स्‍मार्ट की पुश बटन के साथ, स्‍टीयरिंग माउंटेड कन्‍ट्रोल, 17 इंच डायमंड कट एलॉय व्‍हील, प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प और एलईडी पोजशनिंग लैम्‍प का प्रयोग किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
With the demand going high for the Hyundai Creta, the South Korean carmaker will increase the production of the new SUV by 16 percent to 7,000 units per month.
Story first published: Thursday, September 3, 2015, 18:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X