ह्युंडई आई20 एक्टिव मार्च में भारत में लॉन्च होगी

By Radhika Thakur

साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल निर्माता ह्युंडई ने वर्तमान में ही अपनी इलीट आई20 के विकसित रूप का स्केच जारी किया। उन्होंने बताया कि इस नए मॉडल को आई20 एक्टिव कहा जाएगा। भारत के कई भागों में कई बार इसका परीक्षण किया गया है।

ह्युंडई इण्डिया ने यह भी बताया कि वे मार्च 2015 में उनका पहला क्रॉसओवर मॉडल लॉन्च कर रहे हैं। यह आई20 एक्टिव का भी वैश्विक प्रारंभ होगा जैसा कि उन्होंने इलीट आई20 का किया था।

ऐसा संभव है कि ह्युंडई इसमें वही इंजन लगाए जो उन्होंने इलीट आई20 में लगाया है। आई20 एक्टिव में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन होंगे, जो उनके हैचबैक संस्करण से अलग नहीं है। इसकी कीमत हैचबैक संस्करण से थोड़ी अधिक होगी क्योंकि इसमें कुछ अन्य फीचर्स (विशेषताएं) होंगी।

hyundai i20 active india launch

साउथ कोरियन निर्माता ने बताया कि आई20 एक्टिव को यूरोप के ह्युंडई मोटर डिज़ाइन सेंटर में डिज़ाइन किया गया है जो रुस्सेल्शेइम (Russelsheim), जर्मनी में स्थित है। इस विकसित मॉडल को अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा तथा भारत में यह एक वैश्विक रूप में प्रस्तुत होगी।

भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में विदेशी बाज़ार बढ़त पर है। ह्युंडई आई20 एक्टिव को फिएट अवेंचुरा, टोयोटा इटिओस क्रॉस और फौक्‍सवेगन पोलो जैसी विदेशी कारों से होनी वाली प्रतियोगिता से अपना बचाव करना होगा।

ह्युंडई इंडिया ने वर्तमान में अपनी नई 4एस फ्लूडीक वर्ना सीडान लॉन्च की थी। यह पेट्रोल तथा डीजल दोनों मॉडलों में उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल की कीमत 7,74,000 रूपये से 12,19,000 रूपये तक है। ये कीमतें दिल्ली के एक्स-शोरूम की कीमतों के अनुसार हैं। भारत में 5,00,000 वाहनों की बिक्री के लक्ष्य को हासिल करने के लिए साऊथ कोरियन निर्माता अन्य नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai i20 Active will be launching in India during March, 2015, which also marks its global debut. Hyundai i20 Active launch confirmed for March, 2015 in India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X