ह्युंडई की एलीट आई20 की बिक्री 1 लाख के पार

By Ashwani

देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया की बेहतरीन हैचबैक कार एलाईट आई20 ने अपने बिक्री से सबको हैरत में डाल दिया है। जी हां, बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, कंपनी ने इस कार की 1 लाख ई‍काइयों की बिक्री दर्ज कर ली है।

Hyundai Elite i20 Sales

ह्युंडई इंडिया ने बताया कि, प्रीमियम हैचबैक एलीट आई20 कार की समेकित बिक्री भारत में 1,00,000 के पार पहुंच गई है। ह्युंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एस.सियो ने कहा, "हम 11 महीने में ही एलीट आई20 की 1,00,000 से अधिक बिक्री के ग्राहकों की प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं।"

कंपनी ने भारत में 11 अगस्त, 2014 को दूसरी पीढ़ी की आई20 कार पेश की थी। कंपनी ने कार में लगा कम खर्चीले डीजल और पेट्रोल इंजन को इसकी विशेषता बताया है।

इसमें लगा 1.2 डुअल वीटीवीटी कप्पा पेट्रोल इंजन 18.60 किलोमीटर प्रति लीटर की रफ्तार देता है, जबकि 1.4 सीआरडीआई डीजल इंजन 22.54 किलोमीटर प्रति लीटर की रफ्तार देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai i20 has established another record. Hyundai Elite i20, which was launched in India back in August 2014, has crossed the 100,000 figure within a short span of 11 months.
Story first published: Wednesday, June 24, 2015, 12:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X