जानिये, ह्युंडई क्रेटा और रेनाल्‍ट डस्‍टर दोनों में से कौन है सबसे बेहतर ?

By Ashwani

भारतीय बाजार में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेग्‍मेंट में आज एक और बेहतरीन कार पेश कर दी गई है। इस सेग्‍मेंट में लंबे समय से चौकड़ी भर रही फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट की डस्‍टर को अब एक नया प्रतिद्वंदी मिल गया है।

जी हां, देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने आज बाजार में अपनी बहुप्रतिक्षीत कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी क्रेटा को पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती कीमत 8.59 लाख रूपये (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) तय की है।

अब बाजार में ह्युंडई क्रेटा के आ जाने के बाद जहां कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेग्‍मेंट में कम्‍पटीसन बढ़ा है वहीं ग्राहकों के दिमाग में कन्‍फयुजन भी बढ़ गया है। तो यदि आप भी रेनाल्‍ट डस्‍टर और ह्युंडई क्रेटा के बीच उलझे हुये हैं कि आखिर दोनों में से कौन सी एसयूवी है बेहतर तो ये लेख आपके लिये ही है।

आइये तस्‍वीरों के साथ देखें, ह्युंडई क्रेटा और रेनाल्‍ट डस्‍टर दोनों में से कौन है सबसे बेहतर:

ह्युंडई क्रेटा और रेनाल्‍ट डस्‍टर

नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और देखें, ह्युंडई क्रेटा और रेनाल्‍ट डस्‍टर दोनों में से कौन है सबसे बेहतर:

• कीमत:

• कीमत:

ह्युंडई क्रेटा की कीमत:

ह्युंडई क्रेटा की कीमत 8.57 लाख रूपये से लेकर 11.3 लाख रूपये के बीच पेट्रोल संस्‍करण में है। इसके अलावा डीजल क्रेटा की कीमत 9.5 लाख रूपये से लेकर 14.1 लाख रूपये के बीच तय की गई है।

रेनाल्‍ट डस्‍टर की कीमत:

रेनाल्‍ट डस्‍टर के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 8.3 लाख रूपये से लेकर 9.7 लाख रूपये के बीच है। वहीं डीजल डस्‍टर की कीमत 13.63 लाख रूपये के बीच है।

• ह्युंडई क्रेटा (डिजाइन)

• ह्युंडई क्रेटा (डिजाइन)

ह्युंडई क्रेटा की डिजाइन पूरी तरह से फ्लुडिक है, जो कि ह्युंडई के डीएनए में है। इस समय कंपनी लगभग अपने सभी कारों में इस तरह के डिजाइन का प्रयोग कर रही है। इसके अलावा आकर्षक फ्रंट ग्रील, डे टाईम रनिंग हेडलाईट इसे और भी बेहतर बनाते हैं।

• रेनाल्‍ट डस्‍टर (डिजाइन)

• रेनाल्‍ट डस्‍टर (डिजाइन)

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट की डस्‍टर का लुक काफी बोल्‍ड और स्‍पोर्टी है। हालांकि कंपनी ने जब से इस एसयूवी को बाजार में पेश किया है तब से इसे अपडेट नहीं किया गया है। तो इस डिजाइन को देखकर इसके आउटडेटेड होने का आभास होता है।

• फीचर्स : ह्युंडई क्रेटा

• फीचर्स : ह्युंडई क्रेटा

ह्युंडई क्रेटा फीचर्स के मामले में काफी बेहतर है, कंपनी ने इस एसयूवी में ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्‍टम, 5 इंच टच स्‍क्रीन ऑडियो सिस्‍टम, स्‍मार्ट की पुश बटन के साथ, स्‍टीयरिंग माउंटेड कन्‍ट्रोल, 17 इंच डायमंड कट एलॉय व्‍हील, प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प और एलईडी पोजशनिंग लैम्‍प का प्रयोग किया है।

• फीचर्स : रेनाल्‍ट डस्‍टर

• फीचर्स : रेनाल्‍ट डस्‍टर

रेनाल्‍ट डस्‍टर में कंपनी ने डबल बैरेल हेडलैम्‍प का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी में बम्‍पर को दो रंगों के साथ प्रयोग किया गया है, क्रोम फ्रंट ग्रील, कीलेस एंट्री और कार के इंटीरियर में मीडियानेव सिस्‍टम को शामिल किया गया है। तो जहा तक फीचर्स की बात है हृयुंडई क्रेटा इससे बेहतर है।

• इंजन और स्पेशिफिकेशन : ह्युंडई क्रेटा

• इंजन और स्पेशिफिकेशन : ह्युंडई क्रेटा

ह्युंडई क्रेटा को कंपनी ने 3 अलग-अलग तरह के इंजन के साथ बाजार में पेश किया है। जो इस प्रकार हैं,

- 1.6 लीटर की क्षमता का पेट्रोल वीटीवीटी

- 1.4 लीटर की क्षमता का डीजल सीआरडीआई

- 1.6 लीटर की क्षमता का डीजल सीआरडीआई

ये तो हुई इंजन की बात, कंपनी ने इस एसयूवी के टॉप वैरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को भी शामिल किया है, जो कि इसे और खास बनाता है।

• इंजन और स्पेशिफिकेशन : रेनाल्‍ट डस्‍टर

• इंजन और स्पेशिफिकेशन : रेनाल्‍ट डस्‍टर

डस्‍टर भी भारतीय बाजार में 3 अलग-अलग तरह के इंजन के साथ मौजूद है। जो कि इस प्रकार है:

- 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल

- 1.4 लीटर डीजल मैनुअल 5-स्‍पीड

- 1.4 लीटर डीजल 6-स्‍पीड

रेनाल्‍ट डस्‍टर को कंपनी ने ऑल व्‍हील ड्राइव ऑप्‍सन के साथ भी पेश किया है, जो कि एक एसयूवी लॅवर्स के लिये फायदेमंद साबित हो सकती है। हालांकि डस्‍टर ऑटोमेटिक‍ वैरिएंट के साथ उपलब्‍ध नहीं है।

माइलेज - ह्युंडई क्रेटा और रेनाल्‍ट डस्‍टर

माइलेज - ह्युंडई क्रेटा और रेनाल्‍ट डस्‍टर

ह्युंडई का दावा है कि 1.6 लीटर डीजल वैरिएंट 21 किलोमीटर प्रतिलीटर, 1.4 लीटर डीजल वैरिएंट 20 किलोमीटर प्रतिलीटर और पेट्रोल वैरिएंट 15 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

वहीं रेनाल्‍ट का दावा है कि डस्‍टर का पेट्रोल वैरिएंट 19.87 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल 19.64 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

• सेफ्टी : ह्युंडई क्रेटा

• सेफ्टी : ह्युंडई क्रेटा

ह्युंडई क्रेटा में कंपनी ने 6 एअरबैग, एबीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलीटी कन्‍ट्रोल, व्‍हीकल स्‍टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्‍टॉर्ट एसिस्‍ट कन्‍ट्रोल, जैसे बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स का प्रयोग किया गया है।

• सेफ्टी : रेनाल्‍ट डस्‍टर

• सेफ्टी : रेनाल्‍ट डस्‍टर

डस्‍टर में कंपनी ने ड्यूअल एअरबैग का प्रयोग किया है, इसके अलावा एबीएस, ईबीडी और ईएसपी का प्रयोग किया है।

निष्‍कर्ष:

निष्‍कर्ष:

हालांकि लुक और डिजाइन के मामले में क्रेटा काफी फ्रेश है और रेनाल्‍ट डस्‍टर को देख कर लोग बोर हो चुके हैं। इसके अलावा फीचर्स और तकनीकी के मामले में दोनों ही एसयूवी लगभग एक समान है। लेकिन माइलेज के मामले में क्रेटा मैदान मार रही है। वहीं इंजन क्षमता ह्युंडई क्रेटा की डस्‍टर के मुकाबले ज्‍यादा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Are you confused between Hyundai Creta and Renault Duster. Here are full comparison of Hyundai Creata vs Renault Duster.
Story first published: Tuesday, July 21, 2015, 16:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X