तस्‍वीरों में देखिये, ह्युंडई क्रेटा हुई भीषण हादसे का शिकार

By Ashwani

ऐसा आपने कभी नहीं देखा होगा कि, कोई कार बाजार में पूरे जोर शोर के साथ उतारी जाये और उसके पहियों की ग्रीप भी सड़क पर न बनी हो और वो हादसे का शिकार हो जाये। जी हां, कुछ ऐसा ही ह्युंडई की नई-नवेली क्रेटा एसयूवी के साथ भी हुआ है।

सोसल मीडिया पर ह्युंडई क्रेटा की जो भयानक तस्‍वीरें छाई हुई हैं उन्‍हें देखकर किसी को भी विश्‍वास नहीं हो रहा है। कि जहां इस कार ने लॉन्‍च होने से पहले ही लगभग 15,000 ईकाइयों की बुकिंग दर्ज की थी उसकी साख में इस तरह से बट्टा लगेगा।

खैर आप खुद तस्‍वीरों में देखकर इस सच्‍चाई से रूबरू हो सकते हैं।

ह्युंडई क्रेटा हुई भीषण हादसे का शिकार

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाइड पर क्लिक करें और तस्‍वीरों के साथ देखें किस प्रकार ह्युंडई क्रेटा के परखच्‍चे उड़ गयें।

ह्युंडई क्रेटा हुई भीषण हादसे का शिकार

आप तस्‍वीर में देख सकते हैं कि ह्युंडई क्रेटा के राईट साईड का हेडलाईट बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया है। इसके अलावा ये कार रोड़ पर पलट भी गई थी।

ह्युंडई क्रेटा हुई भीषण हादसे का शिकार

ये हादसा किस जगह हुआ है इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्‍टी नहीं हो पाई है। लेकिन सूत्रों की माने तो ये क्रेटा ह्युंडई के एक डीलर की ड्राइव कार थी। जिसकी भिडंत किसी बाइक सवार से हुई है।

ह्युंडई क्रेटा हुई भीषण हादसे का शिकार

सड़क पर इस तरह से औधें मुंह गिरी क्रेटा से कंपनी की काफी किरकिरी हो गई है। वहीं इस बारें में कंपनी का कहना है कि ये दुर्घटना दुर्भाग्‍यपुर्ण हैं और इसमें चालक की गलती है।

ह्युंडई क्रेटा हुई भीषण हादसे का शिकार

जब ये हादसा हुआ तो आस-पास के नजदीकी तत्‍काल वहां पहुंच गयें और उन्‍ही में से किसी ने इन तस्‍वीरों को मोबाइल से खिंचा है, और उसके बाद इसे फेसबुक पर पोस्‍ट कर दिया।

ह्युंडई क्रेटा हुई भीषण हादसे का शिकार

आपको बता दें कि, अभी इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्‍च हुये 72 घंटे भी नहीं हुयें और इसके दुर्घटनाग्रस्‍त होने की ऐसी तस्‍वीरें सामाने आने लगीं। ह्युंडई क्रेआ ने लॉन्‍च होने से पहले ही लगभग 15 हजार इकाईयों की बुकिंग दर्ज की है।

ह्युंडई क्रेटा हुई भीषण हादसे का शिकार

यदि सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो, कंपनी ने क्रेटा में कंपनी ने 6 एअरबैग, एबीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलीटी कन्‍ट्रोल, व्‍हीकल स्‍टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्‍टॉर्ट एसिस्‍ट कन्‍ट्रोल, जैसे बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स का प्रयोग किया गया है।

ह्युंडई क्रेटा हुई भीषण हादसे का शिकार

ह्युंडई क्रेटा की कीमत 8.57 लाख रूपये से लेकर 11.3 लाख रूपये के बीच पेट्रोल संस्‍करण में है। इसके अलावा डीजल क्रेटा की कीमत 9.5 लाख रूपये से लेकर 14.1 लाख रूपये के बीच तय की गई है।

ह्युंडई क्रेटा हुई भीषण हादसे का शिकार

खैर अब इन तस्‍वीरों के पिछे क्‍या सच्‍चाई है इसका पुख्‍ता होना थोड़ा मुश्किल है, क्‍योंकि कंपनी का मानना है कि ये चालक की गलती है। इसके अलावा जिस प्रकार से कंपनी ने इस कार को परीक्षण कर के बाजार में उतारा है कार में कोई कमी नहीं दिख रही है।

ह्युंडई क्रेटा हुई भीषण हादसे का शिकार

आप देख सकते हैं कि, मौके पर मौजूद स्‍थानीय लोगों की मदद से ह्युंडई क्रेटा को सड़क पर सीधा किया जा रहा है।

ह्युंडई क्रेटा हुई भीषण हादसे का शिकार

• तस्‍वीरों के साथ जानें, ह्युंडई क्रेटा के बारें में पूरी जानकारी • तस्‍वीरों के साथ जानें, ह्युंडई क्रेटा के बारें में पूरी जानकारी

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Creta has been crashes in a road accident. Someone has uploaded these Hyundai Creta's damaged images on facebook.
Story first published: Friday, July 24, 2015, 12:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X