होंडा ने पेश की ये शानदार कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी 'बीआर-वी', जल्‍द होगी लॉन्‍च

By Ashwani

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्‍ट एसयूवी सेग्‍मेंट में एक और बेहतरीन कार जल्‍द ही दस्‍तक देने वाली है। जी हां, इस बार जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने कमर कस तैयारी की है। आज होंडा ने इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी बीआर-वी के प्रोटोटाइप को पेश किया है।

Honda BR-V Compact SUV Revealed

हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार के टीजर को जारी कर सबको चौका दिया था। आप सभी को होंडा की लोकप्रिय प्रीमीयम एसयूवी सीआर-वी तो याद होगी ही। जब इस कार के बाजार में उतारे जाने का जिक्र हुआ था तो ग्राहकों के जेहन में ये आया था कि नई बीआर-वी भी सीआर-वी की ही तरह होगी।

लेकिन ये कार उससे काफी अलग है और सबसे खास बात ये है कि ये एक कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी है तो भारतीय बाजार में इसे कम से कम कीमत में पेश किया जायेगा। आपको बता दें कि, कंपनी ने अपनी इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता के आई-वीटेक इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा कंपनी अपनी बीआर-वी को 1.5 लीटर आई-डीटेक डीजल इंजन के साथ भी बाजार में उतार सकती है।

होंडा बीआर-वी की तकनीकी:
• इंजन- 1.5 लीटर
• पॉवर- 120 बीएचपी
• टॉर्क- 145 एनएम
• ट्रांसमिशन- 6-स्‍पीड

इस कार में कंपनी ने 7 सीट का प्रयोग किया है जो कि भारतीय बाजार में खासी लोकप्रिय है। इस कार में 6-स्‍पीड ट्रॉसमिशन गियरबॉक्‍स का प्रयोग किया है। नई होंडा बीआर-वी में कंपनी ने 16 इंच एलॉय व्‍हील का प्रयोग किया है, इसके अलावा बेहतरीन ग्राउंड क्‍लीयरेंस, साइड स्‍कर्ट, रूफ रेल जैसे आधुनिक फीचर्स को भी इस कार में प्रयोग किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda BR-V compact SUV prototype finally revealed at the GAIKINDO Indonesia International Auto Show (GIIAS) 2015 today.
Story first published: Thursday, August 20, 2015, 17:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X