जनरल मोटर्स अपने गुजरात संयंत्र को करेगी बंद

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स गुजरात स्थित अपने संयंत्र को बंद करने जा रही है। आपको बता दें कि, कंपनी सन 1996 में पहली बार गुजरात में अपनी पहला कदम रखा था, और तक से यहां से कारों का उत्‍पादन कर रही है।

General Motors To Shut Down Manufacturing Plant In Gujarat

इस बारें में कंपनी ने बताया कि, वो महाराष्ट्र के तालेगांव में लगभग 1 अरब डॉलर का निवेश कर अपने शेवरले की कारों का उत्पादन करेगी। इतना ही नहीं कंपनी इस योजना में अपने चीन के सहयोगी शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्‍ट्री कॉर्प के साथ काम करेगी, ये कंपनी चीन में शेवरले की पार्टनर है।

आपको बता दें कि, सन 2010, 2011 और 2014 में जनरल मोटर्स को अपने गुजरात संयंत्र में मजदूरों से काफी समस्‍याओं का सामना करना पड़ा था। इस दौरान वहां पर कर्मचारियों ने कई बार कंपनी के काम-काज पर सवाल उठाते हुये हड़ताल किया था।

जिसके चलते कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। अब कंपनी ने फैसला किया है कि वो अपने गुजरात संयंत्र को बंद कर के महाराष्‍ट्र में नये सीरे से काम-काज शुरू करेगी। गौरतलब हो कि गुजरात संयंत्र को वर्ष 2016 के अंत तक बंद कर दिया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
General Motors, has announced that it will shut down its operations at its plant in Halol, Gujarat.
Story first published: Friday, July 31, 2015, 18:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X