फोर्ड की ये कार सड़क पर चारो तरफ खुद रखेगी नजर

By Ashwani

क्‍या आपने किसी ऐसी कार के बारें में सोचा है, जिसको चलाने के लिये चालक को अपनी नजरें न गड़ानी पड़ें। यानी कि चालक निश्‍चिंत होकर ड्राइव करे और कार खुद ही सड़क पर नजर रखे। आपको ये बातें पढ़कर थोड़ी अजीब जरूर लग रही होंगी लेकिन ये लाईने अब हकीकत की जमीन पर उतर चुकी हैं।

इस मामले में अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने एक ऐसी तकनीकी इजाद की है जिसके माध्‍यम से अब कार खुद ही सड़क पर चारो तरफ नजर रखेगी। इस तकनीकी में कंपनी ने कार में एक कैमरे का प्रयोग किया है जिसे कार के फ्रंट में लगाया गया है ये कैमरा 180 डिग्री तक सड़क की हर गतिविधी पर नजर रखेगा।

हाल ही में फोर्ड ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि किस प्रकार ये तकनीकी सड़क पर काम करेगी।

फोर्ड की ये कार सड़क पर चारो तरफ खुद रखेगी नजर c

तो नेक्‍स्‍ट स्‍लाइड पर क्लिक करें और देखें कि, किस प्रकार फोर्ड की ये तकनीकी काम करती है।

फोर्ड की ये कार सड़क पर चारो तरफ खुद रखेगी नजर c

सड़क पर आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, अब आप इसी तस्‍वीर को देख लीजिये ये लड़का साईकिल की सवारी कर रहा है, इसे इस बात का अंदाजा नहीं है कि, अगले चौराहे पर ये एक हादसे का शिकार बन जायेगा।

फोर्ड की ये कार सड़क पर चारो तरफ खुद रखेगी नजर c

एक शोध के मुताबिक दुनिया भर में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 19 प्रतिशत घटनायें केवल चौराहों पर होते हैं। क्‍योंकि यहां पर चारो तरफ से वाहन आते रहते हैं। आप तस्‍वीर में देख सकते हैं कि, ये सवाइकिल सवार किस प्रकार कार के चपेट में आ गया। लेकिन आपको बता दें कि, इस दौरान कार के चालक ने तत्‍काल कार को रोक दिया क्‍योंकि ये फोर्ड की तकनीकी का कमाल था।

फोर्ड की ये कार सड़क पर चारो तरफ खुद रखेगी नजर c

ये है वो कैमरा जिसका प्रयोग कंपनी ने कार के ग्रील पर किया है, ये कैमरा सड़क पर 180 डिग्री के एंगल में सड़क पर होने वाली हर गतिविधी पर नजर रखे हुये है।

फोर्ड की ये कार सड़क पर चारो तरफ खुद रखेगी नजर c

ये कैमरा कार के भीतर एक डिस्‍प्‍ले सिस्‍टम से कनेक्‍ट है जिसपर कार का चालक सड़क के उन हिस्‍सो पर भी नजर रख सकता है जिसे वो देख नहीं सकता।

फोर्ड की ये कार सड़क पर चारो तरफ खुद रखेगी नजर c

ये है 8 इंच का बेहतरीन डिस्‍प्‍ले, जिस पर कैमरे द्वारा भेजी गई तस्‍वीरें प्रदर्शित होती है।

फोर्ड की ये कार सड़क पर चारो तरफ खुद रखेगी नजर c

पार्किंग में भी इस तकनीकी से बहुत फायदा है, जब आप अपनी कार को कहीं से निकालते हैं तो आप आसानी से इस तकनीकी के माध्‍यम से सड़क पर नजर रख सकेंगे।

फोर्ड की ये कार सड़क पर चारो तरफ खुद रखेगी नजर c

ऐसा कई बार होता है कि, जब आप अपनी कार को गैराज से निकालते हैं तो सामने से आने वाले लोगों पर आपकी नजर नहीं होती है और कभी-कभी ये दुर्घटना का कारण बन जाते हैं।

फोर्ड की ये कार सड़क पर चारो तरफ खुद रखेगी नजर c

कंपनी ने इस तकनीकी में सेल्‍फ वॉशर तकनीकी का भी प्रयोग किया है, जिससे ये कैमरा महज एक बटन के क्लिक पर खुद को धो भी लेगा। आप देख सकते हैं कि, कैमरे के बगल में एक वॉशर प्रयोग किया गया है।

फोर्ड की ये कार सड़क पर चारो तरफ खुद रखेगी नजर c

ये हैं फोर्ड के इंजीनियर रूनी हौसे जिन्‍होने इस तकनीकी पर काम किया है।

फोर्ड की ये कार सड़क पर चारो तरफ खुद रखेगी नजर c

आगे देखिये फोर्ड का ये शानदार वीडियो।

ये है वो शानदार वीडियो।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford has develop a feature that allows its vehicle to see around corners. Ford has equipped its vehicles with a camera that is attached to the front and offers a 180 degree viewing angle.
Story first published: Saturday, June 27, 2015, 13:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X