फिएट ने पेश किया लीनिया का स्‍पेशल एडिशन 'एलिगेंट', कीमत 9.99 लाख रूपये

By Ashwani

इटली की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फिएट ने भारत में अपनी पुरानी कार लीनिया के नये स्‍पेशल एडिशन संस्‍करण को पेश किया है। लंबे समय के बाद कंपनी ने लीनिया को अपडेट किया है। देश में इस नई स्‍पेशल एडिशन लीनिया एलिगेंट की कीमत 9.99 लाख रूपये (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) तय की गई है।

Fiat Linea 'Elegante' Special Edition Launched

आपको बता दें कि, ये कार व्‍हाईट कलॅर यानी की सफेद रंग में उपलब्‍ध होगी और नई लीनिया एलेगेंट में कंपनी ने पैरानोमिक ब्‍लैक सनरूफ का भी प्रयोग किया है। इस कार के एक्‍सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में कंपनी ने फेरबदल किये हैं।

ये स्‍पेशल एडिशन लीनिया के टॉप एंड वैरिएंट में ही मिलेगा। बदलाव के नाम पर कंपनी ने इस कार में नये बम्‍पर, फ्रंट ग्रील, ब्‍लैक इंसर्ट, रियर स्‍पॉयलर, साइड स्‍कर्ट और 16 इंच का एलॉय व्‍हील शामिल किया है। इसके अलावा नई लीनिया में क्रोम गार्निश ओआरवीएम का भी प्रयोग किया गया है।

हालांकि तकनीकी रूप से इस कार में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। इस कार में भी कंपनी ने पूर्व की ही तरह 1.4 लीटर की क्षमता का टी-जेट पेट्रोल और 1.3 लीटर की क्षमता का मल्‍टीजेट डीजल इंजन प्रयोग किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Fiat India that launched the updated Linea in 2014, today rolled out a limited edition of the sedan called the 'Elegante' at Rs. 9.99 lakh (ex-showroom, Delhi).
Story first published: Friday, July 31, 2015, 16:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X