फेरारी ने भारत में लॉन्‍च की ये शानदार स्‍पोर्ट कार, स्‍पीड 315 Kmph

By Ashwani

क्‍या आप भी फेरारी की इस शानदार स्‍पोर्ट कार में सफर करना चाहते हैं। इस कार की कीमत और फीचर्स जानकर आप निश्‍चय ही हैरान हो जायेंगे। जी हां, तमाम खूबियों से लैस स्‍पोर्ट कारों की अग्रणी निर्माता कंपनी फेरारी ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्‍पोर्ट कार कैलिर्फोनिया टी को लॉन्‍च कर दिया है।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कनवर्टिबल कार को देख कर हर किसी के मुंह से सिर्फ वॉह ही निकल रहा है। भारत में फेरारी कैलिफोर्निया टी की कीमत 3.45 करोड़ रूपये तय की गई है।

तो आइये तस्‍वीरों में देखिये कैसी है ये नई कार और कहां से खरीदी जायेगी ये कार।

फेरारी ने भारत में लॉन्‍च की ये शानदार स्‍पोर्ट कार

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और देखें इस कार के भीतर के नजारे।

फेरारी ने भारत में लॉन्‍च की ये शानदार स्‍पोर्ट कार

आपको बता दें कि, इस कार में कंपनी ने बेहद ही दमदार टर्बोचार्ज्‍ड वी8 इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को ज्‍यादा से ज्‍यादा पॉवर प्रदान करता है और ये कार स्‍पीड पकड़ती है।

फेरारी ने भारत में लॉन्‍च की ये शानदार स्‍पोर्ट कार

भारत में इस कार की बिक्री मुंबई के नवनीत मोटर्स करेगा, इस कार की बिक्री के साथ ही इस कार के सर्विस की भी जिम्‍मेदारी नवनीत मोटर्स की ही होगी।

फेरारी ने भारत में लॉन्‍च की ये शानदार स्‍पोर्ट कार

इस कार में कंपनी ने 3855 सीसी की क्षमता का टर्बोचार्ज्‍ड इंजन प्रयोग किया है, जो कि कार को 552 हॉर्स पॉवर की शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा 755 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क इस कार को और भी खास बनाता है।

फेरारी ने भारत में लॉन्‍च की ये शानदार स्‍पोर्ट कार

भारतीय बाजार में पेश की गई ये बेहद ही आकर्षक फेरारी कार है। आपको बता दे कि, भारत में बहुत कम ही लोगों के पास फेरारी कार है जिसमें कुछ सिनेमा से जुड़े सेलिब्रिटी, उधोगपति और सचिन जैसे क्रिकेटर शामिल है। हालांकि सचिन को फेरारी कार बतौर तोहफे में मिली थी और फिलहाल वो इसे बेच चुके हैं।

फेरारी ने भारत में लॉन्‍च की ये शानदार स्‍पोर्ट कार

इस कार में कंपनी ने 7-स्‍पीड ड्यूअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्‍स का प्रयोग किया है। यानी कि हाईस्‍पीड पर पहुंचने के लिये आपको 7 गियर शिफ्ट करने का मौका मिलेगा।

फेरारी ने भारत में लॉन्‍च की ये शानदार स्‍पोर्ट कार

फेरारी कैलिफोर्निया टी का आकार:

लंबाई- 179.9 इंच

चौड़ाई- 75.2 इंच

उंचाई- 52.0 इंच

व्‍हीलबेस- 105.1 इंच

फेरारी ने भारत में लॉन्‍च की ये शानदार स्‍पोर्ट कार

कंपनी ने इस कार का जितना दमदार इंजन बनाया है, वो इसे बेहद ही शानदार गति प्रदान करता है। जी हां, कंपनी का दावा है कि ये कार महज 3.6 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा का रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा ये कार कुल 412 किलोवॉट की शक्ति उत्‍पन्‍न करती है।

फेरारी ने भारत में लॉन्‍च की ये शानदार स्‍पोर्ट कार

इसके अलावा यदि माइलेज की बात करें तो ये कार 100 किलोमीटर तक के सफर के लिये 10.5 लीटर पेट्रोल का खपत करती है।

फेरारी ने भारत में लॉन्‍च की ये शानदार स्‍पोर्ट कार

यदि आप हाई स्‍पीड के शौकीन हैं तो आप आसानी से इस कार को 315 किेलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं। बशर्ते इसके लिये आपको खास इंस्‍ट्रक्‍शन और एक्‍सपर्ट का साथ चाहिये होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ferrari California T has been launched in Indian market, priced at 3.45 Crore ex-showroom Mumbai. New Ferrari California T can accelerate from o to 100 km/h in 3.6 seconds and has a top speed of 315 km/h.
Story first published: Wednesday, August 26, 2015, 15:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X