शेवरले बेहतरीन लुक के साथ पेश करेगी बीट का नया अवतार

By Ashwani

हैचबैक कारों की मांग शुरू से ही भारतीय बाजार में सबसे ज्‍यादा रही है। जनरल मोटर्स की सब ब्रांड शेवरले भरातीय बाजार में अपली लोकप्रिय हैचबैक कार बीट के नये संस्‍करण को पेश करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शेवरले भारतीय बाजार में अपने हैचबैक कार बीट के नये अवतार को आगामी 2017 तक पेश करेगी।

हालांकि ये काफी लम्‍बा समय है लेकिन कंपनी अभी अपने इस प्रोजेक्‍ट पर काम रही है। आपको बता दें कि, शवरले ने इस कार में कुछ खास परिवर्तन किया है, जो कि भारतीय ग्राहकों को ध्‍यान में रखकर किया गया है।

इसमें सबसे खास बात ये होगी कि कंपनी इस कार के बॉक्‍स डिजाइन में बदलाव कर इसे ऐरोडायनमिक सेप में पेश करेगी जो कि ग्राहकों को ज्‍यादा पसंद आयेगी। यदि ओवरसीज मार्केट की बात करें तो कंपनी बीट को 2016 के मध्‍य में ही अन्‍य बाजार में उतार देगी।

डिजाइन के अलावा इंजन में कंपनी कोई भी परिवर्तन नहीं करेगी। इस कार को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में पेश करेगी। उम्‍मीद ही जा रही है कि भारतीय संस्‍करण को कंपनी अगले वर्ष दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में प्रदर्शित करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chevrolet is planning to launch new Beat hatchback in India by 2017. New Chevrolet Beat will get some cosmetic changes. Here is all about new upcoming Chevrolet Beat.
Story first published: Saturday, June 27, 2015, 16:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X