बीएमडब्‍लू एक्‍स 6 का नया अवतार लॉन्‍च, कीमत 1.15 करोड़ रूपये

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने देश की सड़क पर अपनी बेहतरीन कार एक्‍स6 को लॉन्‍च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस कार की कीमत 1.15 करोड़ रूपये (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) तय की गई है।

BMW X6 Launched In India

आपको बता दें कि एक्‍स6 कंपनी की एक बेहतरीन एसयूवी है और भारतीय बाजार में इसे सीबीयू यानी की कम्‍पलीटर बिल्‍ट यूनिट के तौर पर पेश किया है। गौरतलब हो कि, ये एसयूवी का सेकेंड जेनेरेशन है और कंपनी ने इस कार को पिछले मॉडल के मुकाबले काफी हल्‍का बनाया है।

नई एक्‍स6 पिछले मॉडल के मुकाबले लगभग 40 किलोग्राम हल्‍की है। इस कार में कंपनी ने 3.0 लीटर इनलाईन, 6 सिलेंडर युक्‍त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 313 हार्सपॉवर की शक्ति प्रदान करता है।

इसके अलावा बीएमडब्‍लू एक्‍स6 में कंपनी ने 6-स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का प्रयोग किया है। जहां तक इस कार का लुक शानदार है वैसे ही इस कार की स्‍पीड भी काफी बेहतरीन है। जी हां इस कार को आप आसानी से 240 किलोमीट प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं।

BMW X6 Launched In India

जहां तक स्‍पीड बेहतर है वहीं इस कार का पिक-अप भी काफी शानदार है, बीएमडब्‍लू एक्‍स6 महज 5.8 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। फिलहाल कंपनी ने इसके डीजल संस्‍करण को ही पेश किया है, प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी इसके पेट्रोल वैरिएंट को इस वर्ष के अंत तक भारतीय बाजार में पेश करेगी।

कंपनी ने नई बीएमडब्‍लू एक्‍स6 में बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है:
• डायनमिक स्‍टैबिलीटी कन्‍ट्रोल
• डायनमिक ट्रैक्‍शन कन्‍ट्रोल
• क्रॉरनरिंग ब्रेक कन्‍ट्रोल
• हिल डिसेंट कन्‍ट्रोल
• 6 एअरबैग
• साईड-इम्‍पैक्‍ट पैसन
• इलेक्‍ट्रॉनिक व्‍हीकल इमोबिलाइजर
• क्रैश सेंसर

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW has launches the second generation X6 in India, priced at 1.15 crore(Ex-Showroom Delhi).
Story first published: Thursday, July 23, 2015, 14:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X