चाइना की ये कंपनी बीएमडब्‍लू संग बनायेगी 'सेल्‍फ ड्राइविंग' कार

By Ashwani K

'चाइना मार्केट' ये शब्‍द सुनते ही जेहन में कुछ ऐसा आता है जैसा इस बाजार के लिये कुछ भी असंभव नहीं है। विशेषकर तकनीकी बाजार में जिस प्रकार चीन ने अपनी पकड़ बनाई है वो और भी सख्‍त होती नजर आ रही है। जी हां, चीन की प्रमुख सर्च इंजन कंपनी बायडू ने जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू के साथ मिलकर एक शानदार सेल्‍फ ड्राइविंग कार को पेश करने की योजना बनाई है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बीएमडब्‍लू और बायडू की ये सेल्‍फ ड्राइविंग कार इस वर्ष के अंत तक सड़कों पर होगी। जहा एक तरफ दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने कई वर्ष पहले ही सेल्‍फ ड्राइविंग कार को लॉन्‍च करने की तैयारी की हैं वहीं अब बायडू, गूगल को कड़ी टक्‍कर देगी।

Offer • 50 हजार रूपये से कम कीमत की 10 बाइकें

आपको बता दें कि, चायनीज कंपनी बायडू पिछले कुछ वर्षों से इस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही है और हाल ही में इस कंपनी ने बीएमडब्‍लू से हाथ मिलाया है। इस बारें में बायडू के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट वांग जिन ने बताया कि, हम बीएमडब्‍लू के साथ मिलकर इस वर्ष के अंत तक चीन में पहली सेल्‍फ ड्राइविंग कार को लॉन्‍च कर देंगे।

आपको बता दें कि, कंपनी फिलहाल एक प्रोटोटाईप कार को पेश करेगी जो कि खुद चलेगी लेकिन ह्यूमन कंट्रोल मे रहेगी। कंपनी अपने इस कार का परीक्षण बीजिंग की सड़कों पर कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chinese company Baidu planing to launch a self-driving car with BMW by the end of the year. Baidu has been working on self driving cars for a few years now and in 2014, it announced a partnership with BMW.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X