ऑडी 20 अगस्‍त को पेश करेगी अपनी ये शानदार कार ए6

By Ashwani

जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी एक और कार को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी आगामी 20 अगस्‍त को देश में अपनी लोकप्रिय सिडान कार ए6 की नई फेसलिफ्ट मॉडल को पेश करने जा रही है।

Audi A6 Facelift Launching On 20th August

ऑडी ए6 एक बेहतरीन सिडान कार है और भारतीय बाजार में लंबे समय से इस कार की बिक्री की जा रही है। हालांकि फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने तकनीकी रूप से कोई परिवर्तन नहीं किया है। इस कार के एक्‍सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी ने खास परिवर्तन किया है।

जैसे कि ऑडी ए6 में भी कंपनी ने मैट्रीक्‍स एलईडी हेड-लैम्‍प का प्रयोग किया है जो कि इस कार के फ्रंट लुक को शानदार बनाता है। इसके अलावा ऑडी के डायनमिक टर्न इंडीकेटर्स, नया बम्‍पर, रिवैम्‍पड ग्रील, और नई टेल लाईट इसके एक्‍सटीरियर में चार चांद लगाते हैं।

Audi A6 Facelift Launching On 20th August

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस कार में 2.0 लीटर की क्षमता के 4 सिलेंडर टीएफएसआई और टीडीआई इंजन का प्रयोग किया है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्‍ध है और दोनों मॉडल में कंपनी ने सीवीटी गियरबॉक्‍स का प्रयोग किया है।

हालांकि कार के लॉन्‍च होने से पूर्व उसकी कीमत के बारें में सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि नई फेसलिफ्ट ऑडी ए6 की कीमत 44 से 54 लाख रूपये के बीच होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Audi India is all set to launch new facelift A6 sedan in Indian market by 20th August.
Story first published: Tuesday, August 18, 2015, 16:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X