ऑडी ने लॉन्‍च किया ए3 का नया अपडेटेट वर्जन, कीमत 25.50 लाख रूपये

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन कार ऑडी ए3 को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की कीमत कंपनी ने बेहद ही कम रखी है।

आपको बता दें कि, ये कार अभी तक की ऑडी की सबसे सस्‍ती कार है। कंपनी ने नई अपडेटेड ऑडी ए3 की कीमत महज 25.50 लाख रूपये तय की है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को कंपनी आगामी त्‍योहारी सिजन को ध्‍यान में रखकर पेश किया है।

नई ऑडी ए3 टीएफएसआई में कंपनी ने कुछ फीचर्स का प्रयोग नहीं किया है ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके। जैसे कि इस कार में आपको फौग लैम्‍प, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम जैसे बेहतरीन फीचर्स इस कार में नहीं है।

हालांकि बाकी फीचर्स और तकनीकी इस कार में दिया गया है, जैसे कि इस कार में कंपनी ने 15 इंच का एलॉय व्‍हील का प्रयोग किया है। इसके अलावा इलेक्‍ट्रीकली एडजेस्‍टेबल एक्‍सटीरियर मिरर, हाइलोजन लैम्‍प, रेन सेंसर आदि इस कार को बेहतरीन बनाते हैं।

ये कार पेट्रोल वर्जन में ही पेश की गई है। इसके अलावा इस कार में प्रयुक्‍त इंजन कार को 180 हार्सपॉवर की शक्ति प्रदान करता है। यदि माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये कार 16.6 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी। उम्‍मीद की जा रही है कि ऑडी ए3 का ये नया वर्जन देश की सड़क पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Audi has launched the updated petrol version of the A3 to celebrate its first successful year in the country. Priced at Rs. 25.50 lakh (ex-showroom, Mumbai & Delhi).
Story first published: Thursday, September 3, 2015, 13:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X