ऑटो एक्‍सपो 2016 की उल्‍टी गिनती शुरू, देखिये टाईमटेबल

By Ashwani

दुनिया भर में आजकल ऑटो शो एक सामान्‍य से बात हो गई है। हर मुल्‍क में मोटर शो का आयोजना लगातार किया जा रहा है। लेकिन दुनिया भर में कुछ मोटर शो ऐसे हैं जिन पर हर किसी की नजर होती है उन्‍ही में से एक है इंडियन मोटर शो जिसकी शुरूआत देश की राजधानी से हुई थी।

इंडियन मोटर शो को ऑटो एक्‍सपो के नाम से भी जाना जाता है, और ये मोटर शो हर दो वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है। पिछले वर्ष सन 2014 में इसका आयोजन किया गया था। इसी क्रम अगले वर्ष 2016 के लिये इस मोटर शो के वेन्‍यू और डेट की घोषणा कर दी गई है।

2016 indian auto expo

2016 इंडियन मोटर शो आगामी 5 फरवरी से 9 फरवरी 2016 तक चलेगा। इसके अलावा कम्‍पोनेंट शो का आयोजन 4 फरवरी से 7 फरवरी 2016 तक किया जायेगा। ये तो रही तारीख की बात इसके अलावा वेन्‍यू में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

पिछले वर्ष की तरह ही, इस बार भी इस शो का आयोजन इंडियन एक्‍सपो मार्ट एंड सेंटर, ग्रेटर नोएडा में किया जायेगा। इसके अलावा कम्‍पोनेंट शो का आयोजन प्रगती मैदान में किया जायेगा। पिछली बार ऑटो शो के आयोजन के दौरान 44 कारों को लॉन्‍च किया गया था, और लगभग 1 लाख लोगों इस दौरान शो में हिस्‍सा लिया था।

2016 indian auto expo

2014 ऑटो एक्‍सपो में कुल 300 चारपहिया वाहन, 20 दोपहिया और तिपहिया वाहनों को पेश किया गया था। दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो पर दुनिया भर की नजर रहने का एक कारण ये भी है कि, भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार सबसे तेजी बढ़ता बाजार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2016 Auto Expo - The motor show will held between 5th to 9th February. Auto Expo component show is scheduled for 4th to 7th of February, 2016. Motor Show will be held at Indian Expo Mart & Centre, Greter Noida.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X