न्‍यू लॉन्‍च • ऑडी ने नई तकनीकी और फीचर्स के साथ पेश किया क्‍यू 3 का नया अवतार

By Ashwani K

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी ने देश की सड़क पर अपनी बेहतरीन कार ऑडी क्‍यू 3 के नये फेसलिफ्ट संस्‍करण को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को दिल्‍ली में होटल ताज पैलेस में लॉन्‍च किया गया।

नई ऑडी क्‍यू 3 में कंपनी ने कई फेरबदल कर इसे बाजार में पेश किया है। जहां एक तरफ कंपनी ने नई क्‍यू को बेहतरीन लुक प्रदान किया है वहीं इस कार में सुरक्षा फीचर्स पे भी खासा ध्‍यान दिया गया है। भारतीय बाजार में नई ऑडी क्‍यू 3 की कीमत 28.99 लाख (एक्‍सशोरूम-दिल्‍ली) तय किया गया है। आइये तस्‍वीरों में देखते हैं ऑडी क्‍यू 3 में क्‍या है खास।

ऑडी ने पेश किया अपनी सबसे सस्‍ती कार का नया अवतार

ऑडी ने पेश किया अपनी सबसे सस्‍ती कार का नया अवतार

हालांकि कंपनी ने नई ऑडी क्‍यू3 के इंजन आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया है लेकिन कार में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल कर इसे दुबारा बाजार में उतारा है।

क्‍यू 3 का नया अवतार

क्‍यू 3 का नया अवतार

हाल ही में कंपनी ने अपनी आएस 6 स्‍पोर्ट सिडान को लॉन्‍च किया था। इस बार नई क्‍यू 3 जो कि ऑडी की देश में सबसे सस्‍ती कार है।

नया रूफ रेल

नया रूफ रेल

कंपनी ने इस कार में बेहतरीन रूफ रेल ग्‍लॉस दिया है जो कि कार को स्‍पोर्टी और लग्‍जरी बनाता है।

इस सेग्‍मेंट में एलईडी हेडलाईट

इस सेग्‍मेंट में एलईडी हेडलाईट

नई ऑडी में कंपनी ने पहली बार इस सेग्‍मेंट में एलईडी हेडलाईट को शामिल किया है, जो कि इस कार को और भी खास बनाता है।

बेहतरीन एलॉय

बेहतरीन एलॉय

क्‍यू 3 में कंपनी ने 17 इंच का आकर्षक एलॉय व्‍हील प्रदान किया है।

ऑडी क्‍यू 3 इंटीरियर

ऑडी क्‍यू 3 इंटीरियर

ये तो रही एक्‍सटीरियर की बात अब अगर कार के इंटीरियर पर गौर करें तो कंपनी ने इसे भी खास बनाया है।

बेहतरीन इन्‍फोटेंमेंट सिस्‍टम

बेहतरीन इन्‍फोटेंमेंट सिस्‍टम

ऑडी ने इस कार में बेहतरीन इन्‍फोटेंमेंट सिस्‍टम भी लगाया है, जो कि आपके लांग ड्राइव को और भी मजेदार बना देगा।

कंट्रोल बटन

कंट्रोल बटन

कार की स्‍टीयरिंग पर ही कंपनी ने सभी कंट्रोल बटन को भी लगाया है, जिससे आप कार को ड्राइव करते समय ही सभी उपकरण कन्‍ट्रोल कर सकते हैं।

एसी वेंट्स

एसी वेंट्स

कार के भीतर सेंटर में एमएमआई नेविगेशन डिस्‍पले, ऑडी का शानदार साउंड सिस्‍टम, दमदार एसी वेंटस जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं।

 इंजन

इंजन

कार के इंटीरियर को लग्जरी बीज कलॅर के अपहोल्‍सटरी से सजाया गया है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है।

सुरक्षा फीचर्स

सुरक्षा फीचर्स

सुरक्षा फीचर्स में भी ऑडी क्‍यू 3 बेहतरीन है कंपनी ने इसमें 6 एअरबैग को शामिल किया है, जो अपने सेग्‍मेंट में सबसे बेहतर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The 2015 Audi Q3 has been launched in India priced at 28.99 lakhs (Ex-Showroom Delhi). The new Audi Q3 has received a few cosmetic changes, but mechanically, it remains the same.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X