टाटा मोटर्स की जेस्ट 12 अगस्त 2014 को होगी लॉन्च

By Radhika Thakur

भारत के सबसे भरोसेमंद फोर व्हीलर निर्माता टाटा मोटर्स अपने उत्पाद का पोर्टफोलियो बदलने की तैयारी में है। जेस्ट उनका पहला मॉडल होगा जिसका डिज़ाइन टाटा के परंपरागत डिज़ाइन से अलग होगा। भारत में जेस्ट 12 अगस्त 2014 को लांच की जाएगी।

भारतीय निर्माता को अपनी नई जेस्ट से बड़ी उम्मीदें हैं। उन्होंने भारत में व्यापक पैमाने पर इसे लांच करने की तैयारी की है। टाटा मोटर्स ने जेस्ट के रेवोट्रान इंजन की शक्ति दिखाने के लिए भारत के कई मॉलों में प्रमोशनल कैंप लगाये हैं।

tata zest launching on 12th august 2014

टाटा मोटर्स की यह कॉम्पेक्ट सीडान भारत में स्थापित कई उत्पादों में शामिल हो जाएगा। यह निश्चित तौर पर ह्युंडई एक्सेंट, मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को कड़ी टक्कर देगी। हालाँकि जल्द ही फोर्ड फिगो सेडान भी टक्कर में होगी जो कम कीमत पर प्रीमियम डिज़ाइन और अच्छी गुणवत्ता प्रदान करेगी।

यह भी पढ़े: टाटा जेस्ट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

टाटा मोटर्स ने जेस्ट को इंजन के दो विकल्पों पेट्रोल तथा डीज़ल में उतारा है। कॉम्पैक्ट सेडान में 1.3 लीटर की क्षमता वाला क्वाड्रा जेट डीज़ल इंजन है। यह 88.7 हॉर्सपावर के साथ 200 न्यूटन मीटर के उच्चतम टॉर्क उत्पन्न करेगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स या एफ़–ट्रानिक एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा।

tata motors zest launch date

टाटा जेस्ट का प्रमुख आकर्षण इसका नया पेट्रोल 1.2 लीटर रेवोट्रान इंजन है। यह 5 स्पीड मैनुअल के साथ जुड़ा होगा तथा यह एएमटी विकल्प के साथ उपलब्ध नहीं होगा। रेवोट्रान इंजन 140 न्यूटन मीटर के उच्चतम टॉर्क के साथ 88.7 हॉर्सपावर उत्पन्न करेगा।

टाटा मोटर्स ने दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो 2014 में जेस्ट कॉम्पेक्ट सेडान तथा बोल्ट हैचबैक को प्रस्तुत किया। संपूर्ण राष्ट्र को इन दोनों वाहनों से अत्याधिक अपेक्षाएं हैं। जेस्ट को 12 अगस्त 2014 को लांच किया जाएगा जबकि बोल्ट को कुछ दिनों बाद लांच किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Zest by Tata Motor will be launched in India on the 12th of August, 2014. Tata Motors Zest is its latest compact sedan.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X