फौक्‍सवेगन इंडिया ने लॉन्‍च की वेंटो कनेक्ट

By Saroj Malhotra

जर्मन वाहन निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन इंडिया ने वेंटो के लिमिटेड एडिशन 'वेंटो कनेक्ट' को लॉन्‍च किया है। इस सेडान में सर्वश्रेष्‍ठ डिजिटल इंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी मौजूद है। यह केवल वेंटो के कम्‍फर्टलाइन और हाईलाइन वेरिएंट्स में ही मौजूद होगी।

फौक्‍सवेगन पैसेंजर कार, फौक्‍सवेगन ग्रुप सेल्‍स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक माइकल मेयर का कहना है "तेज रफ्तार और सक्रिय जीवनशैली और हमारे ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए कार में 24x7 डिजिटल इंटरटेनमेंट पर खास ध्‍यान दिया गया है। वेंटो कनेक्ट में इन सब जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की गयी है।"

यह भी पढ़े: मारूति सुजुकी ने सियाज का उत्पादन शुरू किया

आगे उन्‍होंने कहा कि "इस पैकेज में नवीनतम जीपीसी नेविगेशन, ब्‍लूटूथ तकनीक और सोशल नेटवर्क कनेकटिविटी का भी ध्‍यान रखा गया है। पिछली सीट पर लगा एंड्रॉयड टेबलैट होने से ढेरों एप्‍प और गेम्‍स आपसे बस एक क्लिक की दूरी पर हैं। हमें पूरा यकीन है कि हमारे ग्राहकों को वेंटो कनेक्ट का अनुभव बहुत पसंद आएगा।"

यह भी पढ़े: मर्सडीज बेंज सितम्‍बर में बढ़ा सकती हैं दाम

फौक्‍सवेगन इंडिया अपनी वेंटो कनेक्ट को छह रंगों में उपलब्‍ध कराएगी। कैंडी व्‍हाइट, डीप ब्‍लैक, पेपर ग्रे, रिफ्लेक्‍स सिल्‍वर, शैडो ब्‍लू और टेरा बिज। वेंटो कनेक्ट की मुंबई में एक्‍स-शोरूम कीमत 7 लाख 84 हजार रुपये होगी।

कहानी अगले हिस्‍से में जारी रहेगी। अधिक जानकारी के लिए स्‍लाइड्स पर क्लिक करें।

फौक्‍सवेगन वेंटो कनेक्ट

फौक्‍सवेगन वेंटो कनेक्ट

फौक्‍सवेगन इंडिया ने अपने लिमिटेड एडिशन सेडान मॉडल वेंटो कनेक्ट को लॉन्‍च किया है। यह केवल वेंटो के कम्‍फर्टलाइन और हाईलाइन वेरिएंट के साथ मौजूद होगी। जर्मन वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार की मुंबई में एक्‍स-शोरूम कीमत 7 लाख 84 हजार रुपये रखी है।

फौक्‍सवेगन वेंटो कनेक्ट: टच स्‍क्रीन कंसोल

फौक्‍सवेगन वेंटो कनेक्ट: टच स्‍क्रीन कंसोल

फौक्‍सवेगन वेंटो कनेक्ट में एक स्‍पोर्टी ब्‍लापूंक्‍ट (Blaupunkt) टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट लगा हुआ है। इसमें ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही यूएसबी, एचडीएचसी और साथ ही ऑडियो-वीडियो सुनने के लिए एक डीवीडी/सीडी प्‍लेयर भी लगा है। इस सिस्‍टम में आइजीओ-नैवटेक मैप्‍स लगा है। जो फौक्‍सवेगन के डीलर तलाशने के साथ ही अन्‍य प्रीमियम ऑप्‍शन चुनने में भी मदद करता है।

फौक्‍सवेगन वेंटो कनेक्ट: इंटीरियर

फौक्‍सवेगन वेंटो कनेक्ट: इंटीरियर

कंपनी ने इस कार में कई फीचर्स जोड़े हैं। जो वेंटो कनेक्ट के केबिन को और आरामदेह बनाते हैं। जर्मन सेडान में क्‍लाइमेट्रोनिक एयर-कंडीशनिंग भी है। स्‍टीयरिंग व्‍हील में झुकाव और टेलीस्‍कोपिक फीचर दिया गया है, जो कार चलाने वाले की सुविधा के अनुसार एडजस्‍ट किया जा सकता है। इसके साथ ही केबिन में मौजूद अन्‍य सामानों को भी नया रूप दिया गया है ताकि केबिन के बीच कार को और प्रीमियम फील दिया जा सके।

फौक्‍सवेगन वेंटो कनेक्ट: एंड्रॉयड कनेक्टिविटी

फौक्‍सवेगन वेंटो कनेक्ट: एंड्रॉयड कनेक्टिविटी

पिछली सीट पर बैठा यात्री ब्‍लापूंक्‍ट के 8 इंच के एंड्रॉयड टैबलेट पर मनोरंजन कर सकता है। इसमें ब्‍लूटूथ, 3जी और वाई-फाई की सुविधा उपलब्‍ध है। इस टैबलेट में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए दो सिम कार्ड भी दिये गए हैं। इसमें एचडी डिस्‍प्‍ले है और आप इसमें 16 लाइव चैनल, स्‍टॉक मार्केट का सीधा हाल, मौसम की जानकारी और इंटरनेट रेडियो का आनंद ले सकते हैं। इस टैबलेट के जरिये फेसबुक, ट्विटर और अन्‍य कई सोशल मीडिया वेबसाइट को भी लॉगिन किया जा सकता है।

फौक्‍सवेगन वेंटो कनेक्ट: एक्‍सटीरियर

फौक्‍सवेगन वेंटो कनेक्ट: एक्‍सटीरियर

वेंटो कनेक्ट में स्‍पोर्टी एलॉय व्‍हील लगे हैं। सेडान की बॉडी जस्‍ते की बनी है और इस पर छह साल के लिए जंग-विरोधी गारंटी भी आती है। इसमें रियर पार्किंग सेंसर लगा है, जो इसकी पार्किंग को आसान बनाता है। कनेक्ट का बिल्‍ला स्‍कफ प्‍लेट के इर्द-गिर्द और वेंटो कनेक्ट के पिछले हिस्‍से पर लगा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen India has launched its Vento Konekt as a limited edition model at INR 7,84,000 ex-showroom, Mumbai. VW Vento Konekt is available in Comfortline and Highline variants.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X