टोयोटा का भारत के लिए मध्यम सेडान कार की योजना

By Radhika Thakur

जापानी कार निर्माता भारतीय बाज़ार के लिए एक मध्यम आकार की सेडान कार का निर्माण करने की योजना बना रहे हैं जिसकी प्रतियोगिता होंडा की सबसे अधिक लोकप्रिय गाड़ी होंडा सिटी से होगी।

कंपनी ने इस नई गाड़ी के विकास का काम भी प्रारंभ कर दिया है तथा ऐसी उम्मीद है कि यह 2016 तक भारतीय बाज़ार में आ जाएगी। यह कार इटिओस के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी तथा इसका कोड नाम इटिओस कोर होगा।

toyota plans a mid size sedan for india

व्यापक सर्वेक्षण और बाज़ार का अध्ययन करने के बाद टोयोटा ने इस कार का निर्माण करने का निश्चय किया तथा इसे उन्होंने उनकी एंट्री लेवल की गाड़ी इटिओस तथा सबसे अधिक बिकने वाली सेडान गाड़ी कोरोला अल्टिस के बीच रखा है।

विश्व भर में ऑटोमोबाइल उद्योग में अग्रणी होने के नाते एंट्री लेवल सेडान इटिओस की भारत में अच्छी बिक्री नहीं हुई। जबकि लीवा, इनोवा और फार्चूनर भारतीय बाज़ार में बहुत अधिक सफल रही हैं।

toyota plans for india

वर्तमान में मध्यम आकार की सेडान गाड़ियों के खंड में जैसे ह्युंडई और मारुति में बहुत प्रतियोगिता चल रही है। मारुति ने इन खंड में अपनी नई गाड़ी सियाज लांच की है तथा इसके द्वारा वे इस खंड में अधिकार ज़माने का प्रयत्न कर रहे हैं तथा बिक्री में दूसरे स्थान पर ह्युंडई वर्ना है।

मध्यम आकार की सेडान गाड़ियों की बिक्री कम हो गई थी क्योंकि ग्राहक कॉम्पेक्ट आकार की एसयूवी जैसे फोर्ड इकोस्पोर्ट लेना पसंद करने लगे। अब विशेषज्ञ कहते हैं कि पेट्रोल की कीमतों में कमी होने के कारण सेडान के मार्केट में बदलाव आएगा तथा अधिकतर ग्राहक बड़ी डीजल एसयूवी के विकल्प से दूर जा रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota, the Japanese automaker has plans of introducing a mid sized sedan for the Indian market to compete with the Honda City and increase their sales volume.
Story first published: Wednesday, September 24, 2014, 12:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X