टोयोटा इटिओस क्रॉस लॉन्च - फिट है बॉस

By Saroj Malhotra

नयी इटिओस क्रॉस आध‍िकारिक रूप से भारत में लॉन्च हो गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख 76 हजार रुपये रखी गयी है। इटिओस लीवा के इस क्रॉस ओवर हैच अवतार को पहले पहल फरवरी 2014 में ऑटो एक्सपो में देखा गया था। टोयोटा इटिओस क्रॉस ब्राजील में पहले से ही बिक रही है।

रफ लुक के बावजूद इटिओस क्रॉस एक असली क्रॉस रोड कार नहीं है। यह शहरी ट्रेफिक में चलाने के लिए ही ज्यादा मुफीद है। हालांकि, रफ लुक और फील उन लोगों को बहुत पसंद आयेगी, जो एक छोटी कार में कॉम्पेक्ट एसयूवी का लुक और फील चाहते हैं।

कहानी अगले सेक्शन में जारी रहेगी। अध‍िक जानकारी के लिए इन स्लाइड्स पर क्लिक करें-

टोयोटा इटिओस क्रॉस लॉन्च

टोयोटा इटिओस क्रॉस के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए तस्वीरों पर क्लिक करें-

टोयोटा इटिओस क्रॉस का इंजन

टोयोटा इटिओस क्रॉस का इंजन

टोयोटा इटिओस क्रॉस इंजन के तीन विकल्पों के साथ आती है। इनमें से दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है

  • 1.5-लीटर पेट्रोल (DOHC) - 90 हॉर्सपावर @ 5600 आरपीएम और 132 एनएम टॉर्क @ 3000 आरपीएम
  • 1.2-लीटर पेट्रोल (DOHC) -80 हॉर्सपावर @ 5600 आरपीएम और 104 एनएम टॉर्क @ 3100 आरपीएम
  • 1.4-लीटर डीजल (D4D) - 68 हॉर्सपावर @ 3800 आरपीएम और 170 एनएम टॉर्क @ 1800-2400 आरपीएम
  • टोयोटा इटिओस माइलेज

    टोयोटा इटिओस माइलेज

    टोयोटा के सभी मॉडल्स में पांच स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन लगा है।

    • 1.5-लीटर पेट्रोल - 16.78 किलोमीटर प्रति लीटर
    • 1.2-लीटर पेट्रोल - 17.71 किलोमीटर प्रति लीटर
    • 1.4-लीटर डीजल - 23.59 किलोमीटर प्रति लीटर
    • टोयोटा इटिओस का एक्सटीरियर

      टोयोटा इटिओस का एक्सटीरियर

      टोयोटा इटिओस क्रॉसओवर के आगे सिल्वर रंग की ग्रिल है। साथ ही काला ड्यूरेबल प्लास्टिक कार के निचले हिस्से को कवर करता है। 15 इंच के डायमण्ड कट एलॉय व्हील हैं, रूफ रेल, फॉग लैंप्स और ओआरवीएम में जुड़े हुए टर्न इंडिकेटर हैं। इसके साथ ही इटिओस क्रॉस का बिल्ला पिछले बम्पर के आवरण पर लगा है।

      टोयोटा इटिओस क्रॉस लॉन्च

      चलिए एक नजर इटिओस क्रॉस के रियर हिस्से पर भी डालते हैं।

      टोयोटा इटिओस क्रॉस इंटीरियर पर भी नजर डाल लेते हैं।

      टोयोटा इटिओस क्रॉस इंटीरियर पर भी नजर डाल लेते हैं।

      कार में पियानो ब्लैक सेंटर कंसोल है। फेबरिक सीट कवर हैं और इसे कान्ट्रास्ट करता सफेद धागा और लोगो। इतना ही नहीं इसमें 2 डिन ऑडियो सिस्टम के सथ ब्लूटूथ, यूएसबी, एयूएक्स-इन और रिमोट एंड लैदर में लिपटा स्टीयरिंग व्हील। स्टीयरिंग व्हील पर ही ऑडियो कंट्रोल्स भी लगे हैं।

      टोयोटा इटिओस क्रॉस के सुरक्षा फीचर्स

      टोयोटा इटिओस क्रॉस के सुरक्षा फीचर्स

      अगर इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए, तो एबीएस के साथ ईबीडी और ड्राइवर तथा सहयात्रियों के लिए एयरबैग्स मौजूद हैं।

      टोयोटा इटिओस में रंग विकल्प

      टोयोटा इटिओस में रंग विकल्प

      मौजूदा अल्ट्रामरीन ब्लू के अलावा, इसमें क्लासिक ग्रे, सिंफनी सिल्वर, केलेस्ट‍िल ब्लैक, सफेद, वरमिलिन रेड और कोरे ऊन के रंग के विकल्प मौजूद हैं। इसके साथ इस लिस्ट में नया नाम गाढ़े नारंगी का भी जुड़ गया है। जो आप इस तस्वीर में भी देख सकते हैं।

      टोयोटा इटिओस की कीमत

      टोयोटा इटिओस की कीमत

      पेट्रोल

      • वेरिएंट 'वी' (1.5-लीटर इंजन) - रुपये 7,35,000
      • वेरिएंट ‘जी' (1.2-लीटर इजन) - रुपये 5,76,000
      • डीजल (1.4-लीटर इंजन)

        • वेरिएंट ‘वीडी' - रुपये 7,40,640
        • वेरिएंट ‘जीडी' - रुपये 6,90,432
        • टोयोटा इटिओस क्रॉस लॉन्च

          लॉन्च के मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री नाओमी इशी ने कहा कि "बी कार सेग्मेंट कार उद्योग का सबसे तेजी से बढ़ता सेग्मेंट है। सेग्मेंट में तेजी से आता बदलाव ग्राहकों की तेजी से बदलती जरूरत है। ग्राहकों को आजकल एक ऐसी कार चाहिये होती है, जो उनकी पहचान बन सके। इटिओस क्रॉस इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखकर बनायी गयी है। हम अपने ग्राहकों को इटिओस क्रॉस के जरिये टोयोटा के विश्वव्यापी वादे क्यूडीआर (क्वालिटी, ड्यूरेबिलिटी और रियायबिलिटी मतलब गुणवत्ता, स्थायित्व और विश्वसनीयता) देने का वादा करते हुए काफी प्रसन्नता महसूस करते हैं।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Etios Cross price out on launch. Toyota Etios variants price, mileage, features are provided.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X