टाटा दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में पेश करेगा कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी जम्‍प

By Ashwani

भारतीय बाजार में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। हर ग्राहक कम कीमत में लो मेंटेनेंश और बेहतरीन कार का मालिक बनना चाह रहा है। ग्राहकों के इसी क्रेज को ध्‍यान में रखकर हर वाहन निर्माता कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी को लॉन्‍च करने की सोच रहा है। इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भी एक कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी को पेश करने जा रहा है।

आपको बता दें कि, टाटा मोटर्स अपनी इस कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी जम्‍प को आगामी फरवरी माह में दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो के दौरान पेश करेगा। ये एक सब 4 मीटर की एसयूवी है, इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी इस एसयूवी का निर्माण अपने एक्‍स1 प्‍लेटफार्म पर किया है। गौरतलब हो कि, इसी प्‍लेटफार्म पर कंपनी ने अपनी विज्‍टा कार को पेश किया था और भविष्‍य में कंपनी अपने फेल्‍कॉन रेंज के वाहनों में भी इसी का प्रयोग करेगी।

tata motors compact suv

टाटा जम्‍प कंपनी के नये डिजाइन फिलॉस्‍पी को दर्शायेगा, जिसका प्रयोग कंपनी भविष्‍य में अपने अन्‍य कारों में भी करेगी। सूत्रों की माने तो कंपनी अपने एसयूवी जम्‍प में 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी। आपको बता दें कि, ये इंजन कंपनी के नये रेवोट्रोन के ही परिवार का होगा।

इसके अलावा कंपनी इस कार के डीजल संस्‍करण को भी बाजार में पेश करेगी। फिलहाल कंपनी इस एसयूवी के कॉन्‍सेप्‍ट वर्जन को ऑटो एक्‍सपो के दौरान पेश करेगी। टाटा जम्‍प के उत्‍पादन वर्जन को कंपनी अगले वर्ष बाजार में पेश करेगी। उसी दौरान इस एसयूवी की कीमत के बारें में जानकारी साझा की जा सकेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors Jump sub-4 meter compact suv concept to be revealed at Auto Show 2014. Tata Motors Jump compact suv details are here.
Story first published: Wednesday, January 29, 2014, 14:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X