टाटा मोटर्स लाएगा हाइब्रिड कार

By Saroj Malhotra

टाटा मोटर्स के लिए फिलहाल कठिन समय चल रहा है। लेकिन, दुनिया के कई देशों में यह दिग्गज कंपनी गहन और आधुनिक शोध कार्य कर रही है।

कंपनी को उम्मीद है कि अपने इसी शोध और अनुसंधान के दम पर कंपनी की किस्मत पलटेगी और वह वैश्व‍िक स्तर पर एक बड़े ख‍िलाड़ी के तौर पर उभरेगी।

टाटा मोटर्स ने अपने विकास में एक बड़ा कदम उठाया है। यह कदम खासतौर पर उनके वैश्विक विस्‍तार में सहयोग करेगा। यूरोपियन टेक्‍नीकल सेंटर (टीएमईटीसी), यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक कोवेंट्री में स्थित है। अब कंपनी का डिजाइन स्‍टूडियो पुणे में, कोवेंट्री और ट्यूरिन के साथ सहयोग करेगा।

tata manza reev

एक ओर जहां बोल्‍ट और जेस्‍ट इस सहयोग से आने वाली नयी कारें हैं, वहीं यह सुविधा फिलहाल अन्‍य चीजों के जरिये सीमा विस्‍तार का काम कर रही है।

ऑटो जगत के जानकार कहते हैं मांजा आरईईवी (रेंज एक्‍सटेंटेड इलेक्‍ट्रिकल व्‍हीकल) प्रोटोटाइप में "टीएमईटीसी द्वारा कंपनी की स्‍व-निर्मित हाई वोल्‍टेज सिस्‍टम, बैटरी डिजाइन और व्‍हीकल कंट्रोलर डेवलेपमेंट जैसी तकनीक शोध का ही परिणाम है।"

मांजा आरईईवी हाइब्रिड तकनीक का प्रयोग है, जिसे भविष्‍य में उन्‍नत कर टाटा अपने वाहनों में इस्‍तेमाल करेगा। एक किफायती कीमत की ऑक्‍सीलिरी मोटर है जो कार के मौजूदा इंटरनल कंबस्‍शन इंजन के साथ मिलकर काम करती है।

पूरी तरह बिजली से चलने वाली इस प्रोटोटाइप कार का रेंज 88 किलोमीटर बताया गया है। और इसकी टॉप स्‍पीड 136 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं जीरो से 100 की रफ्तार 15 सेकेण्‍ड में हासिल कर लेती है।

हालांकि इस तकनीक के निर्माण तक पहुंचने में अभी कइ चक्रों से गुजरना पड़ेगा। टाटा मोटर्स का मानना है कि यह कार बिजली से चलने वाली बाकी कारों के मुकाबले काफी सस्‍ती होगी। भारत जैसे किफायत पसंद बाजार में इसके काफी लो‍कप्रिय होने की उम्‍मीद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Manza REEV or Range Extended Electric Vehicle under development at Tata Motors European Technical Centre.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X