टाटा मोटर्स ने पेश किया पहला देशी पेट्रोल इंजन

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपने दमदार इंजन और मजबूत वाहनों के लिये काफी मशहूर है। अभी तक कंपनी देश में केवल डजल इंजन का निर्माण कर रही थी। लेकिन इस बार टाटा मोटर्स ने पहली बार अपनी देश में निर्मित पेट्रोल इंजन रेवोट्रोन को पेश किया है।

सामान्‍य तौर पर टाटा मोटर्स डीजल इंजन के लिये ही मशहूर था, लेकिन टाटा के खेमे में अपना खुद का पेट्रोल इंजन भी आ गया है। कंपनी को उम्‍मीद है कि इस नये इंजन की मदद से यात्री वाहन वर्ग में भारतीय बाजार में कंपनी का साझा और भी बढ़ेगा।

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन बिजनेस के अध्‍यक्ष रंजीत यादव ने बताया कि, हमारे इस इंजन की क्षमता 1.2 लीटर है और ये 4 सिलेंडर युक्‍त है। इस नये इंजन से हमारे वाहनों के रेंज में विस्‍तार करने में निश्‍चय ही मदद मिलेगी साथ ही इससे कंपनी को खासा लाभ भी होगा।

tata motors petrol engine

उन्‍होनें ये भी बताया कि, इस नये पेट्रोल इंजन का प्रयोग कंपनी अपने इंडिका और इं‍डिगा हैचबैक कार में करेगी। रंजीत ने कंपनी के भविष्‍य की नीतियों के बारें में विस्‍तार से बताते हुये कहा कि कंपनी डीजल और पेट्रोल दोनों ही वैरिएंट में शानदार प्रदर्शन करना चाह रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors has developed an all new petrol engine named the Revotron. This is the first time Tata has developed a petrol engine locally. Tata now has finally expanded its portfolio in both engine options.
Story first published: Tuesday, January 28, 2014, 14:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X