स्‍कोडा पेश करेगा येती का नया फेसलिफ्ट अवतार

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली चेक गणराज्‍य की प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्‍कोडा अपनी बेहतरीन एसयूवी स्‍कोडा येती के नये फेसलिफ्ट अवतार को पेश करने जा रही है। आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाले दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में कंपनी नये फेसलिफ्ट येती को पेश करने जा रही है।

आपको बता दें कि, कंपनी नई येती को दो अलग-अलग वैरिएंट में पेश करेगी। दोनो ही वैरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन का प्रयोग किया गया है। जिसमें एक में कंपनी ने 4x2 ड्राइव, 5-स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 2 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि कार को 110 पीएस की शक्ति प्रदान करता है।

इसके अलावा दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 4x4 ऑप्‍सन में 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन जो कि हाई पॉवर टॉर्क प्रदान करता है और 6-स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का प्रयोग किया गया है।

skoda yeti facelift

फिलहाल कंपनी येती के मैनुअल वैरिएंट को ही पेश करेगी, ऑटोमेटिक वैरिएंट को पेश करने बारें में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं साझा की है।
नई स्‍कोडा येती में कंपनी ने बेहतरीन हेडलैम्‍प का प्रयोग किया है। इसके अलावा कंपनी ने बोनट का डिजाइन भी काफी आकर्षक बनाया गया है।

नई स्‍कोडा येती में कंपनी ने फैमिली फेसिया ग्रील का प्रयोग किया है। स्‍कोडा ने येती के इंटीरियर में कुछ खास परिर्वतन नहीं किया है। हालांकि इस कार में कंपनी ने नये स्‍टीयरिंग व्‍हील का प्रयोग किया है जिसका प्रयोग कंपनी ने सुपर्ब सिडान कार में प्रयोग किया था।

नई स्‍कोडा येती को कंपनी फरवरी माह में पेश करेगी, उसी दौरान कंपनी इस एसयूवी की कीमत के बारें में खुलासा करेगी। वहीं जानकारों का मानना है कि नई येती के 2 व्‍हील ड्राइव वैरिएंट की कीमत लगभग 15 लाख रुपये के करीब होगी। इसके अलावा 4 व्‍हील ड्राइव की कीमत 19 लाख रुपये के लगभग होगी।

<center><iframe width="100%" height="450" src="//www.youtube.com/embed/bSG5YniSnr0?rel=0" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda is planning to showcase the Yeti at the 2014 Delhi Auto Expo.Skoda however will be launching the Yeti later in the year.The 2014 Yeti will be a better looking car with the same engine.
Story first published: Tuesday, January 28, 2014, 14:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X