उम्‍मीद से पहले आएगी स्‍कोडा 2015 फाबिया

By Saroj Malhotra

चेक वाहन निर्माता कंपनी स्‍कोडा ने 2015 हैचबैक से पर्दा हटा दिया है। यह इसके आधिकारिक लॉन्‍च से पहले ही कर दिया गया है। अक्‍टूबर 2014 के अंत में होने वाले पेरिस मोटर शो में 2015 फाबिया का वैश्‍विक पर्दापण होगा।

स्‍कोडा अपनी 2015 फाबिया हैचबैक को चेक रिपब्लिक में ही मल्‍डा बोल्‍स्‍लाव में बनाएगी। यह नयी हैचबैक पेट्रोल और डीजल दोनों में मौजूद होगी। 2015 फाबिया हैचबैक में स्‍कोडा में डिजाइन की नयी फिलास्‍फी अपनायी गयी है, जो उनकी नयी पीढ़ी के वाहनों में सजी है।

skoda reveals 2015 fabia prior to official launch

स्‍कोडा अपनी इस हैचबैक में डीजल इंजन से दो पावर लेगी। तीन सिलेण्‍डर का 1.4 लीटर डीजल इंजन 73 हॉर्सपावर और 103 हॉर्सपावर की ताकत देगा। इस कार में दो नये पेट्रोल इंजन भी होंगे। 1.2 लीटर चार सिलेण्‍डर का टीएसआई टर्बो इंजन जो 108 हॉर्सपावर की ताकत देगा।

यह भी पढ़े: जल्द ही बाजार में लांच होगा मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नया मॉडल

स्‍कोडा इसके साथ ही एक तीन सिलेण्डर का 1.0 लीटर का इंजन भी लेकर आएगी। यह 59 हॉर्सपावर की ताकत देगा। यह इंजन फ्रूगल इंजन होगा। चेक ऑटोमोबाइल कंपनी 1.4 लीटर का चार सिलेण्‍डर वाला डीजल इंजन बाद में 2015 के मध्‍य तक लेकर आएगी।

skoda reveals 2015 fabia before official launch

2015 स्‍कोडा फाबिया पुरानी फाबिया के मुकाबले आकर्षक और स्‍पोर्टी नजर आती है। इसकी हैडलाइट्स, आगे की ग्रिल, फॉग लैम्‍प और हुड को नये जमाने के हिसाब से दोबारा डिजाइन किया गया है। रियर को भी नये सिरे से बनाया गया है जो आकर्षक लेकिन स्‍कोडा ही नजर आती है। रेस ब्‍लू प्रिंट स्‍कीम 2015 स्‍कोडा फाबिया को सूट करती है।

यह भी पढ़े: लेम्बोर्गिनी उराकैन इंडिया में 22 सितंबर को होगी लॉन्च

हमें उम्‍मीद नहीं कि यह हैचबैक जल्‍दी भारत में आएगी। स्‍कोडा़ फिलहाल अपने मौजूदा उत्‍पादों के साथ ही भारतीय बाजार पर ध्‍यान केंद्रित रखना चाहती है। चेक कंपनी अगर फाबिया 2015 को भारत में लॉन्‍च करने का विचार बनाती है तो उसे फिएट पूंटो इवो, फौक्‍सवेगन पोलो, ह्युंडई आई20 और मारुति सुजुकी स्विफ्ट से टक्‍कर मिल सकती है। इसके साथ ही ग्राहकों को आ‍कर्ष‍ित करने के लिए स्‍कोडा को इस कार की कीमत भी पांच लाख से नौ लाख रुपये के बीच रखनी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda reveals its 2015 Fabia prior to official global launch at Paris Motor Show in October. The 2015 Skoda Fabia looks more sporty and aggressive than its predecessor.
Story first published: Wednesday, August 20, 2014, 17:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X