स्‍कोडा ने पेश किया दो नये स्‍पेशल एडिशन रैपिड

By Ashwani

चेक गणराज्‍य की प्रमुख कार निर्माता कंपनी स्‍कोडा ने अपनी बेहतरीन सिडान कार रैपिड के दो नये स्‍पेशल एडिशन को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस कार को कंपनी ने फिलहाल लंदन की सड़कों पर उतारा है। दोनों ही कारों को कंपनी ने यूनिक और एक्‍स्‍ट्रा फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया है।

स्‍कोडा रैपिड की पहली स्‍पेशल एडिशन कार का नाम रैपिड एसई कन्‍नेक्‍ट है। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का टीएसआई इंजन का प्रयोग किया है, इसके अलावा इस कार में 3,665 पॉड की कीमत का एक्‍स्‍ट्रा आईटम प्रयोग किया है जो न केवल कार की खुबसूरती को बढ़ाता है बल्कि कार की कीमत में भी इजाफा करता है।

कंपनी ने इस नई एसई कन्‍नेक्‍ट एडिशन को दो नये रंगों ब्रीलिएंट सिल्‍वर और डेनिम ब्‍लू के साथ पेश किया है। यानी की ग्राहक दो नयें रंगों में अपनी कार का चुनाव कर सकते हैं।

skoda rapid special edition

इसके अलावा 16 इंच का एलॉय व्‍हील, रियर पार्किंग सेंसर और सेटेलाईट नेविगेशन, डिजीटल रेडियो को भी इसमें शामिल किया गया है। नई स्‍कोडा एसई कन्‍नेक्‍ट एडिशन की कीमत 12,990 पॉड तय की गई है, इसके अलावा कंपनी इस एडिशन के कुल 800 इकाईयों की बिक्री करेगी।

वहीं दूसरी लिमिटेड एडिशन मॉडल के तौर पर कंपनी ने रैपिड स्‍पोर्ट को पेश किया है। जिसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का टीएसआई इंजन का प्रयोग किया है। इस कार में कंपनी ने 1,250 पॉंड का एक्‍स्‍ट्रा आईटम शामिल किया है, जिसमें 17 इंच का एलॉय व्‍हील, सनसेट ग्‍लॉस, फ्रंट फॉग लाईट, स्‍पोर्ट सीट, स्‍टील पैडल, ब्‍लैक डोर मिरर और रियर स्‍पॉयलर को शामिल किया गया है।

नई रैपिड स्‍पोर्ट महज एक रंग कैंडी व्‍हाईट में ही उपलब्‍ध है। इस कार की ऑन रोड कीमत 15,630 पॉड है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda has unveiled two special editions for its UK customers. Both cars from Skoda will feature extra equipment and will be sold in limited numbers to maintain exclusivity.
Story first published: Tuesday, January 21, 2014, 12:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X