आरटीओ में लगेगा ताला: गडकरी

By Aditi Pathak

केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा जल्‍द सरकार आरटीओ की जगह नयी व्‍यवस्‍था लाने की तैयारी कर रही है। आरटीओ की जगह नई व्‍यवस्‍था का निर्णय कुछ महीनों के अंदर केंद्र सरकार द्वारा लिया जाएगा।

गडकरी ने कहा, ''मोटर वाहन एक्‍ट में कुछ नये बदलाव किए जाएंगे, साथ ही पुरानी व्‍यवस्‍था को बदला जाएगा, इससे आरटीओ के काम-काज में खुद ब खुद सुधार हो जाएगा। इसके अलावा लाइसेंस बनावाने की प्रक्रिया भी काफी आसान हो जाएगी इसके लिए हम जल्‍द नए कानून लाएंगे। फिलहाल आरटीओ में दलालों के दखल की वजह से लोगों को लाइसेंस, परमिट के अलावा दूसरे काम करवाने के लिए कई चक्कर काटने पड़ते हैं।"

rtos to be soon replaced

जल्‍द बदलेंगे आरटीओ

गडकरी ने कहा आरटीओ में इस समय पैसा राज कर रहा है, हम मोटर वाहन अधिनियम संशोधन विधेयक के जरिए जापान, जर्मनी, अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों की तरह आरटीओ में नई व्‍यवस्‍था और उन्‍नत तकनीक लाएंगे।

यह भी पढ़े: आईआरडीए ने दु‍पहिया वाहनों के लिए तीन साल की पॉलिसी को दी इजाजत

ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले के घर में ही फाइन और नोटिस पहुंच जाया करेगा इससे पैसा सीधे कोर्ट में ही जाएगा। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री ने कहा जंगल और हमारे पर्यावरण के विकास में सहायक कई जरूरी योजनाएं शुरु नहीं हो पाई हैं जिन्‍हें शुरु करने बाद एक महीने के अंदर कई अटकी पड़ीं राजमार्ग परियोजनाएं शुरू कर दी जाएंगी। दो वर्ष बाद सड़क एवं बंदरगाह क्षेत्र से भारत की जीडीपी कम से कम 2 प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read in English: No More RTOs In India
English summary
The Indian Government is looking to bring a modern system which will replace RTOs very soon like countries like UK. This decision made by the Central government, will work on replacing RTOs with an efficient alternate system in the next few months.
Story first published: Thursday, August 21, 2014, 12:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X