निसान दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में इवालिया के नये फेसलिफ्ट अवतार को करेगा पेश

By Ashwani

निसान इवालिया को कंपनी ने बहुत ही जोर शोर के साथ पेश किया था, लेकिन जिस गर्मजोशी से इस कार को भारतीय बाजार में उतारा गया, इसकी रफ्तार उतनी ही ठंडी रही। जी हां, बाजार में ये भी कयास लगाये जाने लगें थें कि आने वाले समय में कंपनी इस कार की बिक्री को कहीं बंद न कर दे।

लेकिन निसान ने लोगों की गुफ्तगु पर विराम लगाते हुये इस कार के नये फेसलिफ्ट मॉडल को पेश करने की घोषणा की है। जी हां, निसान आगामी दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में इवालिया के नये फेसलिफ्ट मॉडल को पेश करने की योजना बनाई है। आपको बता दें कि, विश्‍व बाजार में इवालिया को एनवी200 के नाम से जाना जाता है।

हालांकि ओवरसिज मार्केट में ये कार काफी मशहूर है लेकिन भारतीय सड़क पर इस कार की चमक काफी फीकी रही है। बेहद ही आकर्षक लुक और बेहतरीन स्‍पेश के बावजूद इस वैन को खासी लोकप्रियता न मिल सकी, वैसे भी भारतीय बाजार में मारुति ओमनी के बाद किसी भी वैन को ग्राहकों ने खास तरजीह नहीं दी है।

nissan evalia facelift 2014

इवालिया के असफलता के पिछे इसकी उंची कीमत और बेडौल आकार है। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस कार को बीते 2012 में पेश किया था। उसके बाद पिछले वर्ष निसान ने इवालिया को अपडेट किया था। लेकिन फिर भी ग्राहकों को खिंचने में ये कार सफल न हो सकी।

लेकिन इस बार निसान दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में इवालिया को नये फीचर्स के साथ पेश करने जा रही है। जिसमें कंपनी बेहतरीन एसी वेंट आदि का प्रयोग करेगी। अब देखना ये है कि निसान की ये कोशिश किस हद तक सफल होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan Evalia facelift to be launched at auto expo 2014. Nissan believes Evalia can still do well in India with proper marketing.
Story first published: Wednesday, January 29, 2014, 14:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X