भारत में लॉन्च हुयी मर्सडीज बेंज एमएल 63 एएमजी

By Saroj Malhotra

मर्सडीज बेंज ने अपनी एमएल 63 एएमजी को दिल्ली में एक आयोजन के दौरान लॉन्च किया। यह आयोजन नयी एएमजी परफॉरमेंस सेंटर पर आयोजित किया गया। यह देश में अपनी तरह का पहला प्रयोग है और इसका लॉन्च भी कार के साथ ही किया गया।

"एएमजी परफॉरमेंस सेंटर मर्सडीज-एएमजी की विकास रणनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। और यह एएमजी के दीवानों के लिए शानदार अनुभव है। एएमजी सेल्स और सर्विस के विशेषज्ञ दुनिया में एक समान ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिये प्रशिक्षण प्राप्त हैं। इसके तहत ग्राहकों को हर समय फर्स्ट-क्लास सर्व‍िस डिलिवरी देते हैं।"

दुनिया में 375 वां परफॉरमेंस सेंटर है। बंगलौर और मुंबई में भी जल्द ही एमएमजी परफॉमेंस सेंटर खोले जाएंगे।

mercedes benz ml 63 amg india launch

मर्सडीज बेंज एमएल 63 एएमजी: कीमत

दिल्ली में इस एसयूवी की टैक्स रहित कीमत 1.49 करोड़ रुपये है।

कंपनी की लक्जरी एसयूवी रेंज में जी 63 एएमजी, जीएल 63 एएमजी और एमएल 63 एएमजी शामिल हैं।

मर्सडीज बेंज एमएल 63 एएमजी: एक्सटीरियर

हाई ग्लॉस काले रंग में रंगी पट्टी परंपरागत ऊपर की ओर उठा हुआ एमएल क्लास रेडिएटर ग्रिल के केंद्र पर मर्सडीज का स्टार की शोभा बढ़ा रही है। एएमजी के स्टाइल की बात करें तो इसमें अगले एपरॉन काफी बड़े हैं, इससे ठण्डक करने वाले उपकरणों को पर्याप्त मात्रा में हवा मिलती है।

एएमजी के अंदाज में फिन के नीचे से हवा सीधी कूलिंग प्रक्रिया का हिस्सा बन जाती है।

लाइट्स की बात करें तो इसमें एलईडी डेटाइम ड्राइविंग लाइट्स लगी हैं जो एमएल 63 एएमजी को शानदार और दमदार रूप देती हैं।

शानदार एएमजी ब्रेक, दो आयाताकार एक्जॉस्ट, वी8 बिटटर्बो बैज और पांच स्पॉक, 20 इंच लाइट एलॉय व्हील का मेल एक्सटीरियर को संपूर्ण बनाते है।

मर्सडीज बेंज एमएल 63 एएमजी: इंटीरियर

एएमजी के खास फीचर्स में ये चीजें शामिल हैं:
इलेक्ट्र‍िकली एडजस्ट की जा सकने वाली एएमजी स्पोर्ट्स सीट को ऊपर से दो बार स्टिच किया गया है। इसके कान्ट्रॉस्ट रंग में अगली और पिछली सीटों के बैकरेस्ट पर एएमजी का बैज भी बनाया गया है। एएमजी डायल्स, एल्कान्ट्रा और नापा लैदर से लिपटे स्टेयरिंग व्हील, और इसी रंग में छत की लाइनिंग भी है। इसके साथ ही कुदरती, सोलर और पोलर रंगों में व्यापक रोशनी भी है।

इसके साथ ही सेंट्रल कलर टीएफटी डिस्प्ले भी एएमजी वैलकम लोगा और एएमजी मेन मैन्यू के साथ शानदार नजर आता है।

इंटीरियर में 20.3 सेमी के दो डिस्पले लगे हैं, 830 वॉट्स हरमन कारडन लॉजिक 7 सराउंड सिस्टम के साथ 14 हाई-परफॉमेंस स्पीकर लगे हैं। इसके साथ ही वायरलैस हैडफोन और दो इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल भी हैं।

मर्सडीज बेंज एमएल 63 एएमजी: इंजन और परफॉरमेंस

इस एएमजी एसयूवी में 5461 सीसी का दमदार इंजन लगा है जो 5250-5270 आरपीमएम पर (बढ़ी हुई 32 हॉर्सपावर देता है) 550 बीएचपी की शक्ति देता है और वहीं 2000 से 5000 आरपीएम पर (बढ़ी हुई 60 एनएम देता है) 760 एनएम का टॉर्क देता है।

एएमजी में 7जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगा है जो चारों पहियों को शक्ति देता है।

एमएल 63 जीरो से 100 की रफ्तार 4.7 सेकेण्ड में हासिल कर लेती है। इसकी इलैक्ट्रॉनिकली नियंत्रित टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो वैकल्पिक एएमजी ड्राइवर पैकेज के साथ 280 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है।

mercedes benz launch ml 63 amg

ड्राइव परफॉरमेंस को सस्पेंशन सेटिंग- आराम, स्पोर्टस, और स्पोटर्स प्लस में से चुना जा सकता है। एएमजी स्पीड सेंसेटिव स्टीयरिंग और उच्च क्षमतायुक्त ब्रेकिंग ड्राइविंग को और भी ज्यादा सुकूनदेह अहसास बना देती हैं।

मर्सडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अध‍िकारी एबेरहार्ड केरन (Eberhard Kern) ने कहा "मर्सडीज बेंज के लिए यह काफी उत्साही और रोमांचक समय है। हमारी कामयाबी यह दिखाती है कि चोटी पर बने रहने की हमारी रणनीति कारगर साबित हो रही है। हम सही पथ पर हैं और अपने ब्रॉन्ड के वादे को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित रखना जारी रखेंगे।"

"एएमजी परफॉरमेंस सेंटर और एमएल 63 एएमजी को भारत में लॉन्च करते हुए हम बहुत खुश हैं। नयी एमएल 63 ने परफॉमेंस, खासियत, क्षमता और शानदार ड्राइविंग अनुभव के मापदण्ड काफी ऊपर उठा दिये हैं। वहीं हमारे एएमजी परफॉमेंस सेंटर मशहूर अद्वितीय एएमजी अनुभव को मुहैया कराते रहेंगे।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz ML 63 AMG launched in India. Features, details, performance of Mercedes-Benz ML 63 AMG.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X