मर्सडीज लेकर आ रही है एडिशन वन स्‍पेशल एडिशन

By Saroj Malhotra

मर्सडीज बेंज ने 2014 में अपने पोर्टफोलियो में दस नये वाहन जोड़ने का लक्ष्‍य रखा है। कंपनी अब अपनी छोटी कारों यानी ए-क्‍लास और बी-क्‍लास गाडि़यों की ओर ध्‍यान दे रही है। इन दोनों गाडि़यों में एक स्‍पेशल एडिशन मॉडल 'एडिशन-1' लॉन्‍च किये जाने की तैयारी की जा रही है। इन कारों को सीमित संख्‍या में ही बेचा जाएगा।

जर्मन कार निर्माता की योजना है कि एडिशन वन को देश भर में 24 जून 2014 को लॉन्‍च किया जाए। यह लिमिटेड एडिशन मॉडल सिर्फ ए180 सीडीआई और बी180 सीडीआई में ही लॉन्‍च किया जाएगा। ये दोनों मॉडल्‍स में डीजल इंजन लगा होगा।

मर्सडीज बेंज अपने इन मॉडल्‍स में विश्वस्‍तरीय सुविधायें रखेगा, जो किसी अन्‍य देश में भी रखी जाती हैं। ए-क्‍लास और बी-क्‍लास एडिशन वन मॉडल्‍स में वही उपकरण इस्‍तेमाल किये जाएंगे, जो दुनिया भर में इस्‍तेमाल किये जाते हैं। इन मॉडल्‍स में कई ऐसे फीचर्स और खूबियां होंगी, जिन्‍हें अब से पहले कभी नहीं देखा गया।

mercedes benz edition on special edition

एडिशन कारों में नये एलॉय व्‍हील्‍स, स्‍पोर्टी डेकल्‍स, पेनोरेमिक सनरूफ और एडिशन वन का तमगा लगा होगा। इस कार के इंटीरियर की बात करें तो स्‍पेशल एडिशन मॉडल्‍स में प्रीमियम और लक्‍जरी उपकरण होंगे। इसमें आराम और मनोरंजन का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा।

एडिशन ए-क्‍लास और बी-क्‍लास के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन होगा जो 107 हॉर्सपावर की ताकत देगा। इस इंजन में 7-स्‍पीड ड्यूल क्‍लच ऑटो-गियर बॉक्‍स लगा होगा।

मर्सडीज बेंज ने अभी तक एडिशन वन ए-क्‍लास और बी-क्‍लास की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। कंपनी लिमिटेड एडिशन मॉडल की कीमत के बारे में 24 जून 2014 को ही कोई घोषणा कर सकती है। हां, स्‍पेशल एडिशन होने के नाते यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस कार की कीमत कंपनी की सामान्‍य मॉडल्‍स से ज्‍यादा ही होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz India will be launching the Edition 1 model in both A-Class & B-Class. The Edition 1 by Mercedes-Benz will be launched on 24th June, 2014.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X