मर्सडीज बेंज सितम्‍बर में बढ़ा सकती हैं दाम

By Aditi Pathak

भारत में अधिकांश निर्माता, वर्तमान में अपने वाहनों की कीमतों में कटौती कर रहे हैं। यह एक्‍साइज ड्यूटी और अन्‍य विविध करों की वजह से करना पड़ रहा है। जर्मन लक्‍जरी कार मैनुफैक्‍चरर मर्सडीज बेंज ने सबसे पहले इसका लाभ अपने ग्राहकों को दिया।

वहीं मर्सडीज बेंज ने हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा है कि वे अपने वाहनों के दाम में वृद्धि कर सकते हैं, ऐसा उन्‍हे इनपुट लागत के बढ़ने के कारण करना पड़ेगा। दामों का बढ़ना, वाहनों पर निर्भर करेगा और लगभग 2.5 प्रतिशत के बीच ही बढ़ोत्‍तरी की जाएगी। जर्मन मैनुफैक्‍चरर ने पहली सितम्‍बर से प्रभावी दामों को लागू करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़े: मारूति सुजुकी ने सियाज का उत्पादन शुरू किया

मर्सडीज बेंज के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर, मि. एबरहार्ड कर्न का इस बारे में कहना कि "हम अपने ग्राहकों को हमेशा टॉप क्‍लास सुविधाएं देते है और हमारा ध्‍यान भी सिर्फ इसी पर केन्द्रित रहता है, इसीलिए इसे और उम्‍दा बनाने के लिए व बेहतर परिणाम देने के लिए यह आवश्‍यक है।"

mercedes benz india looking price hike post september

इसके अलावा वह कहते है कि "हमने अपनी कम्‍पनी की गाडि़यों के कुछ मॉडल के दाम बढ़ाने के बारे में सोचा है क्‍योंकि इसकी लागत को क्‍वालिटी वाइस देने के लिए ऐसा जरूरी है। मर्सडीज बेंज एक हाई फीचर्स वाली गाड़ी है जो मार्केट में सिर्फ इसकी फैसिलिटी और क्‍वालिटी के लिए ही जानी जाती है।"

आने वाले सालों में जर्मन मैनुफैक्‍चरर, भारत में अपना मार्केट अच्‍छा जमाने की फिराक़ में है लेकिन वह इस मामले में कोई समझौता भी नहीं करते हैं। मर्सडीज बेंज, लक्‍जरी के मामले में सबसे आगे रहने की कोशिश में है और एक स्‍पेशल क्‍लास में अपनी पकड़ बनाने के लिए गंभीर है।

यह भी पढ़े: मर्सडीज ने उतारी नयी सीएलए 45 एएमजी

मर्सिडीज बेंज का दाम बढ़ाने का फैसला कितना सही है या गलत... लेकिन इसकी कीमतों में वृद्धि 1 सितम्‍बर 2014 से लागू हो जाएगी। हालांकि, इनके पास कई आकर्षत वित्‍तीय हल है जिन्‍हे 'फ्लेक्सिनोमिक्स' और स्‍टार फाइनेंस कहा जाता है। लोन एप्रुवल के लिए से स्‍टार सुपरसोनिक भी ऑफर करते है जो मर्सडीज बेंज खरीदने के लिए एक अच्‍छा विकल्‍प है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz India is looking at price hike’s post 1st September, 2014. The new prices will vary from model to model and hikes will be in the range of 2.5 percent.
Story first published: Wednesday, August 20, 2014, 10:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X